कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर पाकिस्तान की जमकर आलोचना की है.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- विदेश
- Updated: 27 October, 2024 00:42
- 91

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर पाकिस्तान की जमकर आलोचना की है. देश के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पी हरीश ने शुक्रवार को न सिर्फ UNSC में गलत सूचना फैलाने से जुड़ी चाल पर पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई बल्कि पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं की दयनीय स्थिति पर भी उसे जमकर लताड़ा. बहस के दौरान पी हरीश बोले, "यह निंदनीय है कि प्रतिनिधिमंडल ने अभिमान और गलत सूचना और दुष्प्रचार फैलाने की आजमाई हुई रणनीति के आधार पर शरारती उकसावे का विकल्प चुना है.'' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अल्पसंख्यक समुदायों की अनुमानित एक हजार महिलाएं हर साल अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और जबरन विवाह का शिकार होती हैं.'
Comments