एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने स्पेस साइंस की दुनिया में एक नया चमत्कार कर दिखाया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- विदेश
- Updated: 14 October, 2024 22:54
- 466

एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने स्पेस साइंस की दुनिया में एक नया चमत्कार कर दिखाया है. स्पेस एक्स ने रविवार को अपने स्टारशिप रॉकेट को पहली बार रॉकेट को अंतरिक्ष से धरती पर सुरक्षित उतारा है. अब तक की सबसे साहसिक परीक्षण उड़ान के तहत रॉकेट को प्रक्षेपित किया गया और यांत्रिक भुजाओं (आर्म) के सहयोग से लौट रहे बूस्टर को पैड पर वापस उतारा गया. ऐसा पहली बार हुआ है कि रॉकेट की धरती के वायुमंडल में री-एंट्री कराकर हिंद महासागर में कंट्रोल्ड लैंडिंग कराई गई हो.
Comments