जापान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है
- Posted By: Tejyug News LIVE
- विदेश
- Updated: 17 September, 2024 17:37
- 121

जापान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को अपनी ही पत्नी को कॉल करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है. पति एक दिन में कम से कम अपनी पत्नी को 100 से ज्यादा बार कॉल किया करता था. पत्नी अपने पति की इस हरकत को समझ नहीं पाई और परेशान रहने लगी, आखिर में उसने कानून की मदद ली. इसके बाद पुलिस ने इस अजीब गुत्थी को सुलझाया और महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया. ह्योगो प्रान्त के आमागासाकी की रहने वाली 31 साल की महिला को उसका पति अनजान नंबरों से फोन करता था.
Comments