गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक इस युद्ध में 42 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- विदेश
- Updated: 7 October, 2024 09:20
- 81

7 अक्टूबर 2023 इजरायल पर सबसे बड़ा हमला हुआ था. यह अटैक फिलिस्तीन के चरमपंथी समूह हमास ने किया था, जिसमें महज 1 दिन में ही इजरायल के 1200 से ज्यादा लोगों मारे गए थे. इजरायल ने हमास के हमले का जवाब देते हुए 8 अक्टूबर को हवाई हमला किया था. इजरायल के हमले अभी भी जारी हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक इस युद्ध में 42 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इनमें से 16,765 बच्चे हैं. वहीं लगभग 98 हजार लोग घायल हुए हैं. 10 हजार से ज्यादा लोग लापता हैं. दूसरी तरफ युद्ध में अबतक इजरायल के लगभग 1,139 लोग मारे गए हैं और 8,730 घायल हुए हैं. इसके अलावा 125 जर्नलिस्ट भी हमले में मारे जा चुके हैं.
Comments