बैंक नोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन’ कंपनी को नोट छापने का ठेका मिला है.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- विदेश
- Updated: 1 November, 2024 19:21
- 77

नेपाल के केन्द्रीय बैंक ‘नेपाल राष्ट्र बैंक’ ने देश के संशोधित राजनीतिक मानचित्र वाले 100 रुपये के नए नोट छापने का ठेका एक चीनी कंपनी को दिया है. नेपाल के मंत्रिमंडल ने 100 रुपये के नोट के डिजाइन में बदलाव को मंजूरी दे दी है. इन नोटों पर बने नक्शे में भारत के लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी इलाके को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया है. इस इलाके को लेकर भारत-नेपाल के बीच करीब 35 साल से विवाद है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन के ‘बैंक नोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन’ कंपनी को नोट छापने का ठेका मिला है. चीन की कंपनी नेपाली नोट की नोट की 30 करोड़ प्रतियां छापेगी.
Comments