बांग्लादेश में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- विदेश
- Updated: 24 January, 2025 18:18
- 87

बांग्लादेश में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद छोड़ने के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार का नेतृत्व संभाला था। उन्होंने देश में सुधार और स्थिरता का वादा किया था, लेकिन उनके कार्यकाल में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
अब उनके इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के एक वरिष्ठ नेता ने अंतरिम सरकार की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए यह मांग की है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में उठाए गए फैसलों से न केवल अल्पसंख्यक समुदाय बल्कि विपक्षी दल भी नाखुश हैं। भारत के साथ संबंधों को लेकर भी उनकी नीतियों की आलोचना हो रही है।
Comments