व्यापारी सुरक्षा फॉर्म द्वारा होने जा रहा है व्यापारी सम्मेलन*
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 7 July, 2025 19:47
- 50

व्यापारी सुरक्षा फॉर्म द्वारा होने जा रहा है व्यापारी सम्मेलन*
बुलन्दशहर। चंद्रपाल /सिंह/व्यापारी सुरक्षा फोरम बुलन्दशहर द्वारा 7 जुलाई सोमवार को होने वाले व्यापारी सुरक्षा महासम्मेलन के संबंध में अंसारी रोड स्थित मेनका साड़ी संसार पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कार्यकारी के सदस्य मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में मुख्य वक्ता व प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त ने बताया कि सोमवार को बुलंदशहर के स्याना स्थित रामा रेजिडेंसी रोड पर व्यापारी सुरक्षा फोरम इकाई बुलन्दशहर द्वारा व्यापारी सुरक्षा महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है और यह ऐतिहासिक महासम्मेलन होगा जिसमें हजारों की संख्या में व्यापारी सम्मिलित होंगे। और प्रदेश सरकार शासन प्रशासन से व्यापारियों की पूर्ण सुरक्षा की मांग की है। अनिल देशभक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में जब से प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ आए हैं तब से व्यापारियों को सुरक्षा तो बड़ी है लेकिन पूर्ण रूप से सुरक्षा नहीं दी गई है। व्यापारियों के साथ लूट चोरी अपहरण जैसी घटनाएं अभी भी लगातार हो रही हैं। व्यापारियों को पूर्ण रूप से सुरक्षा दी जाए। और व्यापारियों को असहला का लाइसेंस मिले ताकि वह अपनी सुरक्षा कर सकें ।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान व्यापारी सुरक्षा फॉर्म कोर कमेटी के निम्न पदाधिकारी जिला अध्यक्ष रविंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष हरीश मित्तल , जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी ,लोकसभा अध्यक्ष प्रियतम प्रेम ,नगर प्रभारी पवन मित्तल ,युवा जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह ,नगर अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ,नगर महामंत्री नीतीश अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता मदन मेडिकल ,नरेश वर्मा ,उपस्थित रहे, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिले के कई वरिष्ठ पत्रकार बंधु सुरेंद्र भाटी ,सुरेश भाटी ,सौरभ शर्मा, विक्रम राणा ,जेपी गुप्ता ,अशोक शर्मा नवोदय टाइम्स ,महबूब अली ,कपिल गौड़, हिंदुस्तान समाचार पत्र ,कपिल शर्मा दैनिक जागरण ,चेतन कुमार अमर उजाला ,प्रशांत दैनिक जागरण ,अदनान इबाद, कपिल सिंह एफ एम न्यूज उपस्थित रहे
Comments