देश में शिक्षा भाईचारा विकास के लिए राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनना जरूरी.*.

देश में शिक्षा भाईचारा विकास के लिए राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनना जरूरी.*.

बुलंदशहर

देश में शिक्षा भाईचारा विकास के लिए राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनना जरूरी.*.

चंद्रपाल सिंह क़ी रिपोर्ट

डिबाई के  नगर अध्यक्ष सिराज अहमद के प्रतिष्ठान पर कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि मथुरा के कोऑर्डिनेटर ठाकुर राकेश भाटी एवं जनपद शामली के कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव रहे बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सिराज अहमद व संचालन ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मत सिंह लोधी ने किया बैठक में  शीर्ष  नेतृत्व द्वारा मनोनीत किए गए कोऑर्डिनेटर व बुलंदशहर शहर की कार्यकारिणी घोषित किए जाने पर फूल मालाओं व मिठाई खिलाकर कोऑर्डिनेटर व शहर  अध्यक्ष का  स्वागत किया ,बैठक को संबोधित करते हुए कोऑर्डिनेटर ठाकुर राकेश भाटी ने शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर चल रहे संगठन सर्जन अभियान में पार्टी द्वारा महिला, युवा पिछड़े ,दलित  अल्पसंख्यकों के साथ सक्रिय कार्यकर्ताओं की बराबर की भागीदारी देते हुए संगठन को  बूथ स्तर पर बनाकर ,,सभी नेताओं की जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर काम करने तथा पार्टी को मजबूत कर भाजपा के वर्तमान में कुशासन, भ्रष्टाचार, शिक्षा ,चिकित्सा ,बिजली पानी, सड़क के आमजन के मुद्दों जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार 5000 स्कूलों को बंद करने ,बिहार की वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के नाम पर चुनाव आयोग द्वारा भाजपा को पहुंचाई जा रहे लाभ की कोशिश, शिक्षकों को  नियुक्ति न देकर नौकरी कर रहे शिक्षकों को स्कूलों के समायोजन के नाम पर उनके रोजगार व नौकरी पर आ रहे संकट पेपर लीक आदि का जिक्र किया  बैठक में पूर्व कोषाध्यक्ष आदेश मुद्गल ,सभासद  पूर्व जिला सचिव हामिद अली, रविंद्र सिंह लोधी, शहर अध्यक्ष रवि लोधी  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ शुजात अली पीसीसी सदस्य मोइन खान

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *