दौलतपुर कलां में धूमधाम से निकाली गई मां काली की शोभायात्रा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 10 October, 2024 23:13
- 176

दौलतपुर कलां में धूमधाम से निकाली गई मां काली की शोभायात्रा
ऊंचागांव : विकासखंड क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां में कमेटी के सदस्य अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार उर्फ योगी, संचालक मोहित गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, अमित प्रधान जी के सहयोग द्वारा शरदीय नवरात्रि पावन पर्व के अवसर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत ब्रस्पतिवर को मां काली की शोभा यात्रा निकाली गई। गांव दौलतपुर कलां में नवरात्रों के पावन पर्व पर मां काली के शोभायात्रा का प्रदीप चौहान,चंद्रपाल ठेकेदार, मलूकचंद मास्टरजी, नरेश लोधी, रामभूल शर्मा जी, ने फीता काटकर शुभारंभ किया।शोभायात्रा दौरान से पूर्व सुबह से ही मां काली की विशेष पूजा पाठ हुई। त्दोपरान मां काली के स्वरूप ने मां काली ने अंग वस्त्र धारण किए। दौलतपुर कलां पुराने बाजार में स्थित काली मां के मन्दिर से शुरू हुई इस शोभायात्रा में सबसे आगे मां काली असुरो से युद्ध करती हुई चल रही थी। धूमधाम के साथ निकली इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओ ने मां काली की उपासना कर जगह जगह मां काली की शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत और भेटो का गुणगान किया। मां काली की शोभायात्रा के दौरान ग्रामीणों ने मां काली के जयकारे लगाए। मां काली जी का गांव के लोगों ने आरती कर प्रसाद वितरण किया।यह शोभायात्रा दौलतपुर कलां के पुराने बाजार में स्थित काली मां के मन्दिर से शुरू होकर गांव के मुख्य रास्ते से होते हुए,प्रत्येक गली मोहल्लों से होते हुए मन्दिर पर पहूंच कर संपन्न हुई। मां काली की शोभायात्रा में गांव के समस्त ग्रामवासियों का बहुत ही बड़ा योगदान रहता है।शोभायात्रा के दौरान ग्रामीण भक्ति संगीत पर झूमते नजर आए।
Comments