दुबौलिया बाजार के प्रधान बेच रहे हैं आरओ का पानी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 3 July, 2025 22:05
- 51

दुबौलिया बाजार के प्रधान बेच रहे हैं आरओ का पानी
[10:45 pm, 2/7/2025] D.P Singh: स्ती। क्या कभी आप लोगों ने यह सुना है, कि कोई प्रधान पुरस्कार में मिले सरकारी धन से अपने आवास के बाउंडी के भीतर आरओ का प्लांट लगाए और पानी को बेचे। प्रधानजी पर आरोप हैं, कि यह सरकारी आरओ प्लांट से पानी बेचकर रोजआना 10 से 15 हजार कमाते हैं, अगर प्रधानजी पानी के पैसे को ग्राम पंचायत के खाते में जमा करते तो गांव वाले उनकी जय-जयकार करते, लेकिन आरोप है, कि यह पानी से कमाए गए धन को नीजि खाते में जमा करते है। इतना ही नहीं प्रधानजी पर यह भी आरोप है, यह मजदूरी का हजारों रुपया अपने नीजि खाते में भेजते है। डस्टबिन पर तो इन्होंने दो चरणों में पहले 92316 रुपयचा और दूयरे चरण में 138474 यानि कुल 230790 रुपया खर्च किया, लेकिन कहीं पर भी डस्टबिन नहीं स्थापित करवाया गया। प्रधान और सचिव पर हैंडपंप मरम्मत और हैंडपंप रिबोर के नाम पर धन का बंदरबांट करने का आरोप लगाया गया। रोजगार सेवक को जब मनरेगा मजदूरों का फोटो नहीं मिला, तो उन्होंने प्रधान के पुत्र को मनरेगा मजदूर बनाकर उनका फोटो अपलोड कर दिया। इस ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक सरदार अहमद पहले ऐसे रोजगार सेवक होगें जो मीडिया के डर से मजदूरों का फर्जी मस्टरोल और काम करते फोटो रात दस बजे के बाद अपलोड करते, कहते हैं, कि सरवर डाउन होने के कारण राम में अपलोड करना पड़ता है। यह अलग बात हैं, सिर्फ इसी रोजगार सेवक का सरवर दिन में डाउन रहता। प्रधानजी पर आरोप है, कि इन्होंने ग्राम निधि के मजदूरी का हजारों रुवया नीजि खाते में डालने का आरोप लगाया गया हैं, कहते हैं, कि गलती से चला गया, अगर गलती से गया होता तो प्रधानजी कब का सरकारी खजाने में पैसा जमा कर देते। दिव्यांग शोचालय की गुणवत्ता में भी गोलमाल करके सरकारी धन का नुकसान किया गया। विकास खंड दुबौलिया के ग्राम पंचायत दुबौलिया बाजार निवासी शिवेंद्र गुप्त पुत्र राम भरत ने शपथ-पत्र और साक्ष्य के साथ डीएम से मिले और उनसे टीम बनाकर जांच करवाने कर मांग की है।
जिस तरह अन्य नकली प्रमुख वाले ब्लॉकों में लूटपाट होती है, ठीक वही लूटपाट नकली प्रमुख वाले दुबौलिया ब्लॉक में भी हो रही है। इस ब्लॉक में भ्रष्टाचार का आलम यह है, कि अगर किसी ने किसी भ्रष्ट और सचिव की शिकायत कर दी तो उसकी जान ले ली जाती है। मंडल का यह पहला ऐसा पहला ब्लॉक होगा, जहां पर एक शिकायतकर्त्ता को अपने 16 साल के होनहार बालक को खोना पड़ा। बदला निकालने के लिए भ्रष्टाचारियों ने शिकायतकर्त्ता के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस तरह दुबौलिया बाजार की शिकायत साक्ष्य के साथ की गई, उससे पता चलता है, कि इस ब्लॉक में बीडीओ से लेकर सचिव, रोजगार सेवक से लेकर अधिकांश प्रधान तक भ्रष्टाचार की कमाई की रोटी खा रहे है। गरीब मजदूरों का हक मारकर भोजन कर रहे हैं। बार-बार कहा ज रहा है, कि जब मनरेगा पीओ/बीडीओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक विनय कुमार शुक्ल जैसे सचिव करोड़पति बनते रहेगें। इनके जैसे भ्रष्टाचारी पैसे के नशे में अपनी असलियत को भूल जाते है। किसी की जान लेने से पहले यह लोग यह नहीं सोचते कि एक दिन उनकी भी कोई जान ले सकता है।
[10:45 pm, 2/7/2025] D.P Singh: --पुरस्कार में मिले धनराशि से प्रधान ने अपने आवास के बांउडी में लगाया आरओ प्लांट, शादी विवाह के दिनों में प्रति दिन करते दस हजार की कमाई
-प्रधान ने अपने खाते में हजारों रुपया मजदूरी का भेजा, कहा कि गलती से उनके खातें में मजदूरी का पैसा चला गया
-खानापूर्ति के लिए प्रधान ने अपने पुत्र का फोटो मनरेगा स्थल पर अपलोड कर दिया, यहां का रोजगार सेवक सरदार अहमद दिन में नहीं रात दस बजे लगाता मजदूरों की हाजीरी ताकि मीडिया की नजर से बचा सके
-दो लाख 30 हजार से अधिक पैसा निकाल लिया, मगर एक भी डस्टबिन नहीं लगाया, दिव्यांग षौचालय में भी किया गोलमाल
-हैंडपंप मरम्मत और हैंडपंप रिबोर के नाम पर प्रधान और सचिव ने मिलकर किया धर का बंदरबांट
-विकास खंड दुबौलिया के ग्राम पंचायत दुबौलिया बाजार निवासी शिवेंद्र गुप्त पुत्र राम भरत ने शपथ-पत्र और साक्ष्य के साथ डीएम से मिले और उनसे टीम बनाकर जांच करवाने कर मांग की
Comments