टीम 11 ने जिम सेंटरों में महिला सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

टीम 11 ने जिम सेंटरों में महिला सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

टीम 11 ने जिम सेंटरों में महिला सुरक्षा को लेकर जताई चिंता


बस्ती। भाजपा टीम इलेवन जनपद बस्ती ने गुरुवार को कमिश्नर और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर जनपद के विभिन्न जिम सेंटरों में महिला सुरक्षा से जुड़ी गंभीर स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। टीम ने अपने पत्र में कहा है कि जनपद के अधिकांश जिम सेंटरों में महिलाएँ एवं युवतियाँ नियमित रूप से व्यायाम करने जाती हैं, लेकिन इन जिमों में पुरुष ट्रेनरों की अधिकता के कारण महिलाओं को असुविधा, असुरक्षा और अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़ता है। कई स्थानों पर छेड़खानी, छिपकर वीडियो बनाने और ब्लैकमेलिंग जैसी घटनाओं की संभावना बनी रहती है, जो अत्यंत चिंताजनक है। भाजपा इलेवन टीम ने मांग की है कि जनपद के सभी जिम सेंटरों की तत्काल जांच कराई जाए। जहाँ महिलाओं की उपस्थिति है, वहाँ महिला ट्रेनर की नियुक्ति अनिवार्य की जाए। जिन जिमों में महिला ट्रेनर नहीं हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से सीज किया जाए और उनका लाइसेंस निरस्त किया जाए। भविष्य में किसी भी जिम को संचालन की अनुमति तभी दी जाए जब वहाँ महिला ट्रेनर की उपलब्धता सुनिश्चित हो। महिला से संबंधित किसी अनुचित घटना पर जिम संचालक व जिम्मेदार व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

टीम ने कहा कि महिला सुरक्षा और सम्मान पर किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं है। प्रशासन से अपेक्षा है कि इस गंभीर विषय पर शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएँ। ज्ञापन देने वालों में भाजपा टीम इलेवन के सदस्य सतेन्द्र सिंह भोलू, दिलीप पाण्डेय, अभिषेक कुमार, विद्यामणि सिंह, राजकुमार शुक्ल, सुनील सिंह, विनोद चौधरी, वरुण सिंह, तारक जायसवाल, पिन्टू सोनकर एवं प्रदीप निषाद शामिल रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *