सांउघाट के बीडीओ के साथ ललिता मौर्या जाएगीं जेल, केस दर्ज!
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 5 April, 2025 21:29
- 28

सांउघाट के बीडीओ के साथ ललिता मौर्या जाएगीं जेल, केस दर्ज!
-कहां यह शिकायतकर्त्ता राना चौधरी को जेल भेजवा रही थी, कहां खुद जा रही दूसरे को
-प्रधान शशिकला के पति कृष्ण चंद्र कन्नौजिया, बीडीओ सांउघाट और ग्राम पंचायत सदस्य अर्जुन प्रजापति के खिलाफ धारा 420,467,468,471,323,504,506,452 में दर्ज हुआ मुकदमा
बस्ती। भले ही चाहें सदर ब्लॉक के जमराव कलस्टर के ग्राम पंचायत अधिकारी ललिता मौर्या जेल जाने/निलंबित होने से बच जाए, लेकिन साउंघाट के ग्राम पंचायत गाऊखोर के भ्रष्टाचार के मामले में इन्हें जेल जाना ही होगा, इनके साथ बीडीओ प्रधान शशिकला के पति कृष्ण चंद्र कन्नौजिया, और ग्राम पंचायत सदस्य अर्जुन प्रजापति को भी जेल जाना होगा। यह वही ललिता मौर्या हैं, जिन्होंने शिकायतकर्त्ता राना चौधरी को जांच के दौरान चले जाओ नहीं तो जेल भेजवा दूंगी। दूसरे को जेल भेजवाने वाली सचिव को उनके व्यवहार के चलते उन्हें ही जेल जाना पड़ रहा। सीजेएम के आदेश पर दर्ज हुए एफआईआर में कहा गया हैं, कि प्रधान शशिकला जो कहने सुनने के लिए प्रधान है, जबकि सारा कार्य उनके पति कृष्ण चन्द कन्नौजिया जो एक शातिर बदमाश, फ्राड किस्म के व्यक्ति है, जो अपनी पत्नी शशिकला जो का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर गाँव के विकास के नाम पर राज्य सरकार द्वारा आवंटित धन का फर्जी मास्टर रोल बनाकर एवं उसपर प्रधान का हस्ताक्षर बनाकर धन आहरित करते है, एवं इनके कार्य मे ग्राम पंचायत सदस्य अर्जुन प्रजापति उनकी सहायता करते है। अर्जुन प्रजापति द्वारा अपने मित्र प्रधान पति कृष्ण चन्द कन्नौजिया की मदद से रास्ते के नाम पर किये गये इण्टरलाकिंग को अपने दरवाजे पर लगवा दिये। उक्त प्रकरण की शिकायत खण्ड विकास अधिकारी साऊघाट से करने पर फर्जी मुकदमा मे जेल भेजवा देने की धमकी दी गई, ग्राम पंचायत अधिकारी ललिता मौर्या की उपस्थिती में जाँच हुई तो उन्होने भी प्रार्थी को वहां से भगा दिया और कहा कि जाओ नही तो सरकारी कार्य मे बाधा डालने के आरोप मे जेल भेजवा दूँगी। उपरोक्त शिकायत से नाराज होकर प्रधान पति कृष्ण चन्द कन्नौजिया व ग्राम पंचायत सदस्य अर्जुन प्रजापति 20 अक्टूबर 2024 को करीब 10 बजे दिन में प्रार्थी के घर पर चढ़ कर गाली गुप्ता देते हुए मारने को टूट पड़े प्रार्थी जब भाग कर घर मे घुसा तो वे लोग भी घर मे घुस कर प्रार्थी को मारने लगे और कहा कि पुनः शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे।
Comments