स्नातक’ शिक्षक ‘चुनाव’ विधानसभा चुनाव ‘2027’ का ‘सेमीफाइनल’ःगिरी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 26 November, 2025 19:27
- 29
‘स्नातक’ शिक्षक ‘चुनाव’ विधानसभा चुनाव ‘2027’ का ‘सेमीफाइनल’ःगिरी
बस्ती। स्नातक शिक्षक विधायक निर्वाचन 2026 की तैयारियों को सुदृढ़ गति देने के उद्देश्य से बुधवार को भाजपा कार्यालय बस्ती में जनपदीय बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में इस अभियान के प्रदेश सह संयोजक तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी उपस्थित रहे। बैठक में सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि बस्ती जनपद में अधिकतम मतदाता पंजीकरण कराते हुए भाजपा उम्मीदवार को ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए संगठन पूरी निष्ठा से कार्य करेगा।
मुख्य अतिथि श्री शंकर गिरी ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्नातक शिक्षक चुनाव विधानसभा चुनाव 2027 का सेमीफाइनल है, इसलिए संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि को पूरे समर्पण के साथ अधिकतम मतदाता बनाने के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि 10 दिसम्बर तक मतदाता फार्म जमा करने की अंतिम तिथि है, अतः सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में तेज गति से संपर्क अभियान चलाएं।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि स्नातक शिक्षक निर्वाचन भाजपा के वैचारिक आधार को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने बल देते हुए कहा कि “भाजपा परिवार का प्रत्येक सदस्य अपने विचार परिवार से जुड़े विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में संपर्क कर अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करे।” उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि संगठन की शक्ति और एकजुटता को प्रदर्शित करने का मंच है।
बैठक के संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. रघुवर पाण्डेय ने बखूबी निभाई। बैठक में उनकी सक्रिय और नेतृत्वकारी भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। बैठक में जिला सह संयोजक मनीष श्रीवास्तव, नन्दलाल कन्नौजिया, राम बृक्ष निषाद, कृष्ण कान्त पाण्डेय, विवेकानन्द शुक्ल, डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी, संतोष सिंह, राहुल सिंह, महेन्द्र कुमार गौड़, फागू लाल गुप्ता, शाशंक श्रीवास्तव, उपेन्द्र नारायण, कमलेश चौधरी, राहुल शुक्ल, विनय प्रभाकर त्रिपाठी, डॉ. एस.पी. त्रिपाठी, डॉ. श्रीराम चौहान, विजय सेन सिंह, अमित चतुर्वेदी, नीरज त्रिपाठी, राधेश्याम यादव, डॉ. रमा शर्मा, बृजेश कुमार दुबे, रोहित सिंह, दुर्गेश कुमार, अजय श्रीवास्तव, डॉ. रघुनाथ चौधरी, डॉ. शिवेंद्र मोहन पाण्डेय, सूर्य पाल वर्मा, अमित कुमार दुबे सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments