सहकारिता से हो कर गुजरती अर्थव्यवस्था
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 11 September, 2025 20:52
- 71
सहकारिता से हो कर गुजरती अर्थव्यवस्था
बस्ती। आज प्रेस क्लब बस्ती मे जिला सहकारी बैंक की बैठक में एम पैक्स सदस्यता महाअभियान-2025 कार्यशाला की बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमें सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ तिवारी एवं सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी राहुल रोज सिंह एवं सहायक आयुक्त सहायक निबंधक आशीष श्रीवास्तव एवं संयुक्त आयुक्त संयुक्त निबंधक अशोक कुमार एवं पूर्व चेयरमैन केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के दिवाकर मिश्र एवं सिद्धान्त द्विवेदी सहकारिता बैंक के सदस्य गण उपस्थित रहे।
सहकारी मंत्री ने आश्वासन दिया है की कर्मचारियों को समय से वेतन देने का कार्य करेगी एवं भारत की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा देन है वो सहकारिता से हो कर गुजरती है एवं खाली पदों को भरने का काम करेगे एवं किसानो का विश्वास सहकारी समिति पर बढ़ा है खाद वितरण खादों की पूर्ति की जाएगी सहकारी बैंक के डीआर ने 36 करोड़ रुपए लोन का दबाव सरकार के प्रयास से खत्म कर दिया गया जिससे लोगों मेंगर््
बैंक के प्रति ज्यादा उम्मीद जगी लोग जुड़ने का काम किए।

Comments