साहब’, बैसिया कलां के ‘रोजगार सेवक’ का ‘पति’ मेरा पैसा ‘खा’ ले ‘रहा’!
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 3 October, 2025 19:53
- 27
‘साहब’, बैसिया कलां के ‘रोजगार सेवक’ का ‘पति’ मेरा पैसा ‘खा’ ले ‘रहा’!
-कुदरहा ब्लॉक के बैसिया कलां की महिला मेट शर्मा देवी पत्नी रामचंदर डीएम और सीडीओ से मिली और उनसे रोजगार सेवक रीता यादव के पति कुशलदेव यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि नकली महिला मेट बनाकर पैसा खा रहें
-इससे पहले मनरेगा मजदूर उमेश गोस्वामी की ओर से पति पर फर्जी तरीके से मनरेगा मजदूरी का पैसा खा जाने का आरोप लगा चुके
बस्ती। अभी तक आप लोगों ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का खाते सुना होगा, लेकिन कभी यह नहीं सुना होगा कि कोई रोजगार सेवक का पति महिला मेट की मजदूरी खा लें। इस तरह का पहली बार मामला सामने आया। यह मामला कुदरहा ब्लॉक के चर्चित ग्राम पंचायत बैसियाकला का है। यहां पर शर्मा देवी पत्नी राम चंदर 2021 से इस ग्राम पंचायत में महिला मेट पर तैनाता है। शपथ-पत्र के साथ डीएम और सीडीओ से मिलकर महिला मेट ने दोनों अधिकारियों से बुहार लगाते हुए कहा कि साहब रोजगार सेवक रीता यादव के पति कुशलदेव यादव नकली महिला मेट बनाकर हम्हारा पैसा खा जा रहें है। मेरे द्वारा किए गए कार्यो का पैसा गबन कर ले रहे है। कहा कि रोजगार सेवक कभी मौके पर नहीं आती, यह मिश्रौलिया स्थित अपने बगंले में ट्यूधन पढ़ाने का काम करती है। सारा काम इनके पति करते है। यह न कभी पंचायत भवन आती और न कभी ब्लॉक ही जाती। बैठकों में भी भाग लेने नहीं आती। कहा कि साहब मैं कसम खाती हूं कि हमारे जैसे गरीब मनरेगा मेट का धन गबन किया जा रहा है। महिला ने डीएम से इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने और मेरे साथ हुए अन्याय के लिए रोजगार सेवक को दोशी मानते हुए उसके धन की भरपाई कराई जाए। सीडीओ से कहा कि साहब जब भी मैं बैठक में भाग लेने जाती हूं तो वािं पर सभी मेट के द्वारा बताया जाता है, कि उनके खाते में बराबर मानदेय आ रहा, लेकिन मेरे ही खाते में नहीं आ रहा है।

Comments