सीडीओ ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सीडीओ ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सीडीओ ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बस्ती। मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम एवं भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा, अंकुर वर्मा, मो. सलीम व एम.एल.सी. प्रतिनिधि हरीश सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान माह का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली संचारी रोगों से बचाव/रोकथाम के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गयी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगों को बुखार के समुचित इलाज की शपथ भी दिलाया। उन्होने कहा कि दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है या रोग के बाद शारीरिक और मानंसिक विकलांगता भी ला सकता है। इसलिए बुखार होने पर तत्काल नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाये। जनपद के प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी पर बुखार के समुचित इलाज की व्यवस्था है। इस अवसर पर सभी ने अपने गॉव, ब्लाक, जनपद और प्रदेश को दिमागी बुखारमुक्त करने के लिए संकल्प लिया। उन्होने इसकी प्रतिबद्धता दोहराई कि शौचालय का प्रयोग करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे। यदि कोई बच्चा बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर एसीएमओ डा. अजय कुमार चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश चौबे, जिला समन्वयक सचिन कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा तथा विभागीय चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *