सीडीए में हुआ अभिनन्दन समारोह

सीडीए में हुआ अभिनन्दन समारोह

सीडीए में हुआ अभिनन्दन समारोह

बनकटी। बस्ती। सीडीए बिद्यालय के प्रागंण में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के संस्थापक भाजपा नेता अरविन्द पाल का जन्म दिवस बडे ही धूम-धाम से मनाया गया। लोगों ने गले मिलकर फेसबुक, वार्डसप, ट्विटर, आदि के माध्यम से जन्म दिवस पर बधाइयाँ दी। लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा अपनी मातृभूमि है कुछ करने का इरादा है। जिसमें आप सब के आशीर्वाद से ही सब कुछ सम्भव हो पा रहा है।सैकड़ो से ज्यादा संख्या में उपस्थित लोगों का नाम मंच से नाम लेकर लेकर कहा 2016 से आज तक विना भेदभाव के आप सभी लोग मेरे साथ जुड़े हुए हैं यही मेरी असली पूंजी है। आप सभी के द्वारा बनाया गया मैं तो निमित्त एक माध्यम हूं। विकास में आने वाली अड़चनों को आप-बीती बताने के बाद हर पुरानी यादें ताजा होती रही। राजनीति सेवा है कारोबार नहीं। समारोह में उपस्थित लोगों के मुख से बरबस निकल ही पडा की आप विकास पुरुष है। भाजपा नेता रघुनाथ सिंह ने कहा अपने छोटे भाई को जन्मदिन पर बधाई देता हूँ। सांऊघाट के ब्लॉक प्रमुख अभिषेक पाल व सभासदों ने पुष्पगुच्छ अर्पित करते हुए आशिर्वाद लिया। आशीष श्रीवास्तव ने कहा पहले कर्मचारियों का वेतन समयानुसार नहीं हो पाता था जो अब हर माह के दस तक मिल रहा है।सभी सभासद, ग्रामप्रधान, पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल, अतुल पाल, ओम प्रकाश शुक्ल, राजाराम, भोला मौर्य ने स्वागत गीत गाकर लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम का संचालन रवि चन्द्र पान्डेय ने किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *