सिंभावली क्षेत्र में बाइक सवार युवक से मारपीट कर ₹45,700 की लूट
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 3 July, 2025 15:22
- 73

सिंभावली क्षेत्र में बाइक सवार युवक से मारपीट कर ₹45,700 की लूट
गढ़मुक्तेश्वर।
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव भोवापुर में बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। गांव निवासी कपिल यादव पुत्र बिजिन्द ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह सिंभावली से दूध लेकर अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में उसके पास दूध बिक्री की नकद राशि ₹45,700 भी थी।
पीड़ित कपिल यादव के अनुसार, रास्ते में चार अज्ञात बदमाश, जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, ने उसे रोकने का प्रयास किया। जब उसने बाइक नहीं रोकी तो बदमाशों ने उस पर ईंटों से हमला कर दिया। ईंट लगने से कपिल बाइक से गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने मारपीट करते हुए उसकी जेब में रखी नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) गढ़ वरुण मिश्रा ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
इस लूट की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास के क्षेत्र में तलाश तेज कर दी है।
Comments