सीआरओ ने बंद किया 15 सीएससी का संचालन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 1 February, 2025 18:17
- 91

सीआरओ ने बंद किया 15 सीएससी का संचालन
बस्ती। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व किर्ती प्रकाष ने शासन की महत्वपूर्ण योजना फार्मर रजिस्ट्री का कार्य करने में लापरवाही बरतने वाले 15 सी.एस.सी. संचालको की सभी शासकीय सेवाए तत्काल प्रभाव से बन्द करने का निर्देश दिया है। उन्होने बताया कि प्रत्येक सप्ताह में इस कार्य की समीक्षा किए जाने के उपरान्त भी इन संचालको द्वारा कोई कार्य नही किया जा रहा है, जो अत्यन्त खेदजनक है। भविष्य में शासन की योजनाओं में गम्भीरतापूर्वक सम्यकसुधार लाने पर ही केन्द्र के संचालन की अनुमति दी जायेंगी। सीआरओ के इस कार्रवाई से सीएससी में हड़कंप मचा हुआ है। इनकी लापरवाही की खबरें मीडिया में बराबर आ रही हैं, जिसके चलते किसानों का अपडेट नहीं हो रहा हैं, और जब तक अपडेट नहीं होगा किसानों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा, यहां तक कि उन्हें किसान सम्मान निधि का भी लाभ नहीं लिेगा, इसी लिए इस योजना को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Comments