रुधौली के प्रधानों ने ब्लॉक पर ताला जड़ा, दिया धरना, बीडीओ को बताया महाभ्रष्ट
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 1 July, 2025 20:46
- 56

रुधौली के प्रधानों ने ब्लॉक पर ताला जड़ा, दिया धरना, बीडीओ को बताया महाभ्रष्ट
-कहा कि बीडीओ बिना कमीशन लिए कोई काम नहीं करते
-जब कमीशन नहीं मिलता तो मस्टरोल को जीरो कर देते
-जैसे ही कमीशन मिल जाता फर्जी मस्टरोल पर भी भुगतान कर देते
-जब तक एडवांस कमीशन नहीं मिल जाता, कच्चा और पक्का कार्यो की मंजूरी नहीं देते
बस्ती। ब्लॉक का राजा अगर भ्रष्टाचार करने लगेगा तो फिर भी ब्लॉक को भ्रष्टाचार मुक्त कौन कराएगा। बीडीओ योगेंद्र नाथ त्रिपाठी जिस भी ब्लॉक में रहे वहां पर इन्होंने जमकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, ब्लॉक को एक तरह से लॅूटने का काम किया। इसे लेकर जनपद मंगलवार को प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए मुख्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। प्रधानों का आरोप है कि अधिकारी कार्य योजना की स्वीकृति से पहले ही कमीशन मांगते हैं। मस्टररोल फीडिंग के नाम पर एडवांस कमीशन की मांग की जाती है। पूर्व अधिकारियों की तुलना में वर्तमान अधिकारी ज्यादा कमीशन मांग रहे हैं। प्रधानों ने बताया कि उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी मनरेगा कार्यों को लेकर भी दबाव बनाते हैं। गेट पर ताला लगने से अन्य विभागों के कर्मचारी भी परेशान हुए। प्रधान संघ ने कहा कि सक्षम अधिकारी के आश्वासन के बिना धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। मौके पर ब्लॉक प्रमुख और पुलिस बल मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने बताया कि प्रधान संघ ने बिना पूर्व सूचना के धरना दिया।
इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष सोनू मिश्रा, माधव प्रसाद, मोहम्मद सिद्दीक, मोहम्मद रजाक, उमाकांत चौधरी पंकज सिंह, अश्वनी सिंह, आदि लोग मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख एवं अध्यक्ष प्रधान संघ रुधौली के नेतृत्व में ब्लाक मुख्यालय पर समस्त प्रधान के साथ धरना दिया जा रहा है, जिसमें रू विभिन्न मांग को लेख बैठे हैं।पक्के एवं नरेगा के भुगतान में अग्रिम कमीशन माँगना,प्रधानों से ग्राम पंचायत में अभद्रता से बात करना,कच्चे कार्यों के स्वीकृति के लिए अग्रिम कमीशन एवं पक्के कामों में भी अग्रिम कमीशन माँगना,मनमानी तरीके से पैसा लेकर भुगतान करना,पैसा न मिलने पर मस्टरोल जीरो करना,ठक्व् अपने पोर्टल पर कमीशन न मिलने के कारण कई माह से नरेगा की स्वीकृति लंबित रखे हुए हैं,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को भी लंबित रखना, सचिव लगातार एक ही क्लस्टर में सालों से लगे हैं, उनका क्लस्टर बदला जाए। जिलाधिकारी बस्ती से निवेदन हैं कि एक सप्ताह के अन्दर रुधौली का हस्तानान्तरण नहीं किया गया तो प्रधान संघ एवं क्षेत्र पंचायत द्वारा पुनः अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने के लिए बाध्य होगा।
Comments