रिश्वतखोरी में दो थाना प्रभारी, तीन दरोगा समेत सात निलंबित; नौ पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 20 September, 2024 21:35
- 109

Update News
रिश्वतखोरी में दो थाना प्रभारी, तीन दरोगा समेत सात निलंबित; नौ पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला
बुलंदशहर
बुलंदशहर जिले में रिश्वतखोरी और लोगों से अवैध वसूली के साथ अपराधियों पर कार्रवाई न करने के मामले में दो थाना प्रभारी, तीन दरोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इसके अलावा कुल नौ पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।
रिश्वतखोरी और लोगों से अवैध वसूली के साथ अपराधियों पर कार्रवाई के बजाए छोड़ने के मामले में एसएसपी ने दो थाना प्रभारी, तीन दरोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। बताया जा रहा है कि छतारी थाना प्रभारी ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार तीन में से दो आरोपियों का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया था, जबकि आरोपियों से बरामद गाड़ी को भी सीज नहीं किया था। इसके अलावा कुल नौ पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।
अहमदगढ़ थाना प्रभारी व दरोगा किए निलंबित
अहमदगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार और दरोगा रविंद्र सिंह की कार्यशैली और रिश्वतखोरी के कारण क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त था। जिसके चलते लोगों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। साथ ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर दिया था।
भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष अरब सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी और दरोगा द्वारा क्षेत्र के लोगों को रिश्वतखोरी के लिए मजबूर किया जाता था। कई बार इसके खिलाफ अधिकारियों को शिकायत दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। सोमवार को पदाधिकारियों ने धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया तो सीओ ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया था। अब एसएसपी ने थाना प्रभारी राजेश कुमार और दरोगा रविंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।
मादक पदार्थ तस्करों का शांतिभंग में किया था चालान
छतारी थाना पुलिस ने 23 मार्च 2024 को 245 ग्राम स्मैक के साथ तालिब निवासी मोहल्ला कस्सावान डिबाई को गिरफ्तार किया था। मामले में पंड्रावल चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तालिब ने पुलिस को बताया था कि अलीगढ़ के पैंठ चौराहा अतरौली निवासी रीनू और उवैश के साथ कार से लेकर स्मैक लेकर आया था।
पुलिस की चेकिंग के दौरान तालिब कार से उतरकर बंबे की पटरी की ओर जाने लगा था। जबकि दोनों आरोपी मौके से भाग गए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले में केवल तालिब के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की थी, जबकि दो अन्य आरोपियों का शांति भंग की धाराओं में चालान किया था। साथ ही जांच रिपोर्ट में दो अन्य युवकों का फर्जी तरीके से नाम खोल दिया था। शिकायत के आधार पर कराई गई जांच में सामने आया कि उप निरीक्षक अशोक कुमार, आरक्षी राशिद और दिलबर खान भी कार्रवाई के दौरान शामिल थे।
इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से बरामद कार को भी सीज नहीं किया था। सभी पुलिसकर्मियों ने सिकंदराबाद निवासी एक व्यक्ति से मिलीभगत करते हुए कार्रवाई के दौरान फर्जीवाड़ा किया था। जिसके चलते अब एसएसपी ने थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह, पंड्रावल चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, दरोगा अशोक कुमार, आरक्षी राशिद और दिलबर खान को निलंबित किया है। साथ ही सभी के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
सात थाना प्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मियों के तबादले
एसएसपी श्लोक कुमार ने चार थाना प्रभारी समेत कुल नौ पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया है। इस दौरान अनूपशहर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठौर को थाना प्रभारी डिबाई, शिकारपुर कोतवाली में तैनात अपराध निरीक्षक रजनीश कुमार को थाना प्रभारी अनूपशहर, खुर्जा नगर थाने के अपराध निरीक्षक हेम सिंह सैनी को अहमदगढ़ थाना प्रभारी, एएचटी थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह को रामघाट थाना प्रभारी।
डिबाई थाने के अपराध निरीक्षक अखिलेश कुमार को अपराध शाखा (विवेचना सैल) प्रभारी, अगौता थाना प्रभारी संदीप कुमार को थाना प्रभारी छतारी, खुर्जा नगर के वरिष्ठ उप निरीक्षक सोमनाथ राय को थाना प्रभारी अगौता, कोतवाली नगर की खुर्जा गेट चौकी प्रभारी भुवनेश कुमार सिंह को एंटी ह्यूमन ट्रेफकिंग यूनिट (मानव तस्करी रोकथाम) थाना प्रभारी, थाना प्रभारी रामघाट पूनम कुमारी को वरिष्ठ उप निरीक्षक खुर्जा नगर के पद पर तैनात किया है।
एसएसपी श्लोक कुमार अहमदगढ़ थाना प्रभारी व दरोगा पर रिश्तवखोरी और लोगों से अभद्रता के आरोप लगे थे। जांच में आरोपों की पुष्टि के चलते दोनों को निलंबित किया गया है। छतारी थाना प्रभारी, दरोगा व आरक्षी ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में कार्रवाई के दौरान फर्जीवाड़ा किया था। जांच में आरोप सही पाए गए हैं। छतारी थाना प्रभारी, दो दरोगा व दो आरक्षी को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
Comments