रेप किया, 30 लाख लिया, बावजूद बैनामा नहीं किया

रेप किया, 30 लाख लिया, बावजूद बैनामा नहीं किया

रेप किया, 30 लाख लिया, बावजूद बैनामा नहीं किया

बस्ती। अभी तक आप लोगों ने लाखों लेकर जमीन का बैनामा न करने या फिर जमीन और नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी के कारनामें रोज ही पढ़ते और सुनते आ रहे हैं, लेकिन आज मैं आप को एक ऐसा मामला बताने जा रहा हूं, जिसके बारे में इससे पहले कभी नहीं सुना होगा। यहां पर मामला सिर्फ ठगी का नहीं हैं, बल्कि ठगी और बलात्कार दोनों का है। शफीकुर्रहमान पुत्र मो0 सुलेमान ग्राम झकहिया थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ने न सिर्फ एक महिला से 30 लाख रुपया जमीन का बैनामा करने के नाम पर विभिन्न तिथियों में लिया, बल्कि उस महिला के साथ जबरदस्ती बलात्कार भी करता रहा। महिला ने कलवारी थाने में ठगी और बलात्कार का मुकदमा भी शफीकुर्रहमान पुत्र मो0 सुलेमान के खिलाफ दर्ज कराया है। चूंकि मामला महिला से जुड़ा हुआ है, इस लिए नाम और गांव सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, पुलिस भी न तो महिला का नाम देती और न 376 के मामले का एफआईआर ही सार्वजनिक के लिए अपलोड करती है। मीडिया बार-बार ठगी के मामले को इस लिए उजागर करती आ रही है, ताकि लोगों के भीतर इसे लेकर जागरुकता बढ़े, जिस तरह आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, और केस दर्ज हो रहे हैं, उससे लगता ही नहीं लोग इसे लेकर जागरुक हो रहे है। पुलिस का भी कहना और मानना है, कि जब तक जनता जागरुक नहीं होगी, तब तक ठगी करने का मामला बंद नहीं होगा। जिस तरह जिंदगी भर की कमाई को एक अंजान आदमी के हाथों लालच में सौंप दिया जाता है, उसे रोकना पुलिस के लिए भी आसान नहीं होता। क्यों कि पुलिस को तो घटना के बाद पता चलता है, अगर यही जानकारी जनता पहले से ही पुलिस को दें दे तो काफी हद तक ठगी के मामले को रोका जा सकता है। इस मामले में पुलिस के अधिकारी भी यह सलाह देते हैं, कि जब भी जमीन या नौकरी के नाम पर कोई पैसे की बात करता है, तो उसकी जानकारी पुलिस और अपने अधिवक्ता को अवष्य दें। ताकि ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके। कहते हैं, कि किसी अंजान के हाथों अपनी जिंदगीभर की कमाई न सौंपे और न लालच ही करें। लालच ही आदमी का सबकुछ गवां देती है। जिस दिन लालच करना बंद हो जाएगा, उस दिन नटवरलाल जैसा व्यक्ति भी किसी को नहीं ठग सकता। ठगी और रेप जैसे मामले तो बहुत हो रहे, लेकिन आम लोगों को उसी का पता चल पाता, जिस मामले में एफआईआर दर्ज होता है। इन ठगों को जेल के शिकजों में जकड़ना पुलिस के लिए आसान नहीं होता। क्यों कि इनके पास पैसा होता है, और यह देश और विदेश के किसी भी कोने में रहकर अपनी जिंदगी गुजार सकते है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *