रेप’ की शिकार ‘नाबालिग’ ने जब ‘सुलह’ नहीं किया तो ‘कोर्ट’ से ‘ही’ उठा ‘लिया’!
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 13 November, 2025 12:30
- 64
‘रेप’ की शिकार ‘नाबालिग’ ने जब ‘सुलह’ नहीं किया तो ‘कोर्ट’ से ‘ही’ उठा ‘लिया’!
-बयान देने आई लड़की के अपहरण के मामले में ग्राम ढेलहूपुर, थाना परसरामपुर, जिला कुलदीप, अनीता पत्नी कुलदीप, बलजीत सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह, मनीष सिंह पुत्र हनुमान सिंह, हनुमान सिंह पुत्र जमादार सिंह साकिन ढेलहूपुर थाना परसरामपुर बस्ती, गौरी शंकर पुत्र रामजस एवं ललिता देवी पत्नी गौरी शंकर अशोकपुर, थाना परसरामपुर सहित आठ अज्ञात पर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
-एफआईआर में बलात्कार की शिकार 15 साल की लड़की की हत्या और लाश को गायब करने की आंशका पिता ने जताई, कहा कि इस मामले में अभिषेक सिंह और विषाल दूबे जेल में बंद, कुलदीप व मनोज जमानत पर
-कहा गया कि यह लोग लड़की पर सुलह करने का काफी दबाव बना रहे थे, और धमकी दे रहे थे, कि अगर दोनों की जमानत नहीं हुई तो इसका परिणाम बहुत बुरा होगा
बस्ती। एक दिन पहले कोतवाली में एक ऐसी कथित बलात्कार की शिकार 15 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला दर्ज हुआ। जो काफी चौकाने वाला है। लड़की के अपहरण के मामले में पिता की ओर से ग्राम ढेलहूपुर, थाना परसरामपुर, जिला कुलदीप, अनीता पत्नी कुलदीप, बलजीत सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह, मनीष सिंह पुत्र हनुमान सिंह, हनुमान सिंह पुत्र जमादार सिंह साकिन ढेलहूपुर थाना परसरामपुर बस्ती, गौरी शंकर पुत्र रामजस एवं ललिता देवी पत्नी गौरी शंकर अशोकपुर, थाना परसरामपुर सहित आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमें में कहा गया कि वह अपनी लड़की के साथ कचेहरी में मुकदमे में बयान देने के लिए 11 नवंबर 25 को आया था। समय करीब 12 बजे का था, पुत्री बाथरूम जाने के लिए कही, और वह खुद पुरानी बिल्डिंग के दक्षिण-पश्चिम कोने पर स्थित शौचालय के पास करके वहां से चला आया। कहा कि कुछ देर बाद जब पुत्री की तलाश करने लगा तो उसे नहीं मिली। कहा कि विपक्षीगण मेरे और मेरी बेटी के उपर मुकदमें में सुलह करने का काफी दबाव बनाते थे और धमकी भी देते थे कि अगर सुलह नहीं होगा तो इसका परिणाम बहुत ही बुरा होगा। पिता ने कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि उपरोक्त लोग को गायब कर दिए है। यह आशंका भी जताया कि उसकी बेटी की हत्या और लाश को गायब कर सकते है। इस मामले में अभिषेक सिंह और विशाल दूबे जेल में हैं, कुलदीप व मनोज जमानत पर।

Comments