राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने सुविधाओं का लिया जायजा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 15 April, 2024 22:09
- 306
अयोध्या
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने सुविधाओं का लिया जायजा
रामनवमी मेले की व्यवस्था जिला प्रशासन है करता जिला प्रशासन व राम मंदिर ट्रस्ट आश्वस्त है जो भी आवश्यकता है रामनवमी के लिए वह उसकी पूर्ति करेंगे। जिला प्रशासन के साथ ट्रस्ट के पदाधिकारी भी आश्वस्त हैं कि रामनवमी में जो श्रद्धालु आएंगे उनको सुविधाजनक ढंग से भगवान राम लला का दर्शन हो सके
राममंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि विशेष रूप से रामनवमी पर 17 अप्रैल को भगवान राम लला पर सूर्य किरण 12:16 मिनट के करीब 5 मिनट पड़ेगी, महत्वपूर्ण तकनीकी व्यवस्था की जा रही है। ट्रस्ट मिलकर कार्य कर रहा वैज्ञानिक भी पूरी तरीके से जुटे हुए हैं, कि वह सफल हो, हम लोग पूरी तरह प्रयासरत हैं ,मुख्य मंदिर के परकोटे में निर्माण के लिए पत्थर की आवश्यकता होगी। श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा। मंदिर का पूरा कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाए, अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी बात की दिक्कत ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

Comments