रेडक्रास सोसायटी ने 12 कुष्ठ रोगियों को गोद लिया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 3 October, 2025 10:38
- 23
रेडक्रास सोसायटी ने 12 कुष्ठ रोगियों को गोद लिया
बस्ती। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा बस्ती की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 12 कुष्ठ रोगियों को पोषण पोटली व फल का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव निगम ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने इस पुनीत कार्य से समाज को अच्छा संदेश दिया है। अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इस दिशा में आगे आना चाहिये। इस अवसर पर कुल 12 कुष्ठ रोगियों को गोद लिया गया। बाकी सभी को फल वितरित किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति डॉ प्रमोद चौधरी ने कहा रक्तदान, कुष्ठ रोगियों, वृद्धजनों की सेवा से अलग तरह की संतुष्टि मिलती है। आज जिन रोगियों को पोटली दी गई है सोसायटी आगे भी उनका ख्याल रखेगी। उपसभापति एल के पांडे, कोषाध्यक्ष राजेश ओझा, सचिव रंजीत श्रीवास्तव, सत्येंद्र दुबे, मनीष सिंह जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ सुधाकर पांडे, राकेश श्रीवास्तव, रोटेरियन मुनुरुद्दीन, मनोज तिवारी, दीना नाथ सिंह, संजय कुमार सिंह, अनिरुद्ध मिश्र, प्रदीप सिंह, योगेंद्र यादव, हुदा प्रवीन, आज्ञा राम चौधरी आदि मौजूद रहे।

Comments