पत्रकारों को तभी सम्मान मिलेगा जब लेखनी और कार्यशैली सुधरेगीःत्रिपाठी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 7 January, 2025 08:47
- 107

पत्रकारों को तभी सम्मान मिलेगा जब लेखनी और कार्यशैली सुधरेगीःत्रिपाठी
-अच्छा लिखने वालों का हमेशा प्रभाव और सम्मान रहा, ऐसे में जरूरत है कि हम अपनी लेखनी को हर दिन बेहतर करने की दिशा में कार्य करें
-पत्रकार हितों की रक्षा के लिए बनी रणनीति, सदस्यता शुरू, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद इकाई की बैठक संपन्न
बस्ती। पत्रकार अपनी लेखनी और कार्यशैली को बेहतर रखे तो उसे हमेशा सम्मान मिलेगा। अगर पत्रकारों को सम्मान चाहिए तो उन्हें अपनी लेखनी और कार्यशेली में सुधार लाना होगा, हमें अपनी लेखनी को प्रभावी और तथ्यों से पूर्ण बनाने की जरूरत है। अच्छा लिखने वालों का हमेशा प्रभाव और सम्मान रहा है। ऐसे में जरूरत है कि हम अपनी लेखनी को हर दिन बेहतर करने की दिशा में कार्य करें। यह कहना हैं, यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी का है। वह गोटवा स्थित मोटर्स के सभागार में आयोजित बैठक में कही। इस दौरान पत्रकार हितों की रक्षा को लेकर नए सिरे से रणनीति तैयार की गई। साथ ही संगठन के सदस्यता अभियान को पूरा करने के पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अवधेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि संगठन लगातार पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करता रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्यता अभियान को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सभी तहसील अध्यक्ष को निर्देशित करते हुए बताया कि निर्धारित अवधि में सभी सदस्यों को अपना सदस्यता फॉर्म भरकर जमा कर देना है। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन में जो नए सदस्य जुड़ने के लिए आवेदन किए हैं उन्हें जोड़ने से पहले तहसील अध्यक्ष की संस्तुति आवश्यक है। बैठक में पत्रकार हितों से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। साथ ही जिले में संगठन को और प्रभावी कैसे बनाया जाए इसको लेकर के कई फैसले लिए गए। इस दौरान संगठन के पूर्व में साथी रहे समाजसेवी राहुल त्रिवेदी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर संगठन की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को तहसील अध्यक्ष सदर अजीतमणि त्रिपाठी, जिला विधिक सलाहकार कुलदीप सिंह सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। संचालन मीडिया प्रभारी विवेक कुमार मिश्रा ने किया।
इस दौरान डा. एसके सिंह अवधेश कुमार सिंह, राम ललित यादव, राम रतन पटेल, बृजेश पाल सिंह, आदित्य सिंह, प्रेम कुमार सिंह, रमाकांत, सुनील उपाध्याय, हरिओम यादव, परवेज आलम, राजाराम, मोहम्मद शकील, अरुण कुमार, नुरुल हुदा, दीपक दुबे, अजमत अली, सूर्यनारायण उपाध्याय भावुक, जीपी दुबे, आलोक कुमार, महेंद्र कुमार सोनी, अंकुर सिंह, गुंजेश्वरी सिंह, अनिल कुमार त्रिपाठी, सत्य प्रकाश शुक्ल, राम प्रगट सिंह, प्रमोद ओझा, मोहम्मद जाहिद, उमेश दुबे, अनिल कुमार श्रीवास्तव, कल्यांचंद चौधरी, डीके, कमलेंद्र पटेल, मोहित गुप्ता, शंकर यादव, श्रवण कुमार पांडेय, रमेश चंद्र, अरुण कुमार, नवीन तिवारी, धर्मराज, जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, योगेश्वर त्यागी, सत्य प्रकाश बरनवाल, सुनील कुमार बरनवाल, सूर्यमणि त्रिपाठी, परशुराम वर्मा, रामदीन चौधरी, राज आर्य, विनोद कुमार, उमाकांत शुक्ल, डॉ मनोज कुमार पांडेय, सत्यदेव शुक्ल, सत्य राम, रंजीत पांडेय, दिनेश पटेल, नरेंद्र कुमार, विष्णु कुमार शुक्ला, अरुण कुमार मिश्र, एस एन द्विवेदी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इदरीश सिद्दीकी, मनीष कुमार यादव, बृजकिशोर यादव, दिनेश कुमार त्रिपाठी, महेंद्र उपाध्याय, रामजनक यादव, सुरेंद्र कुमार सिंह, राधेश्याम यादव, रमेश चंद्र त्रिपाठी, राजित राम यादव, श्याम नारायण त्रिपाठी, प्रमोद कुमार पाल, धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद असलम साद, हरिशंकर पांडे, विजय कुमार शर्मा साहित्य अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments