पत्नी के हाथ पैर बांधें, कपड़े उतारे, दो दोस्तों के साथ किया लैंगिक अपराध

पत्नी के हाथ पैर बांधें, कपड़े उतारे, दो दोस्तों के साथ किया लैंगिक अपराध

पत्नी के हाथ पैर बांधें, कपड़े उतारे, दो दोस्तों के साथ किया लैंगिक अपराध

-न्यायालय के आदेश पर कोतवाली ने खौरहवा निवासी राजकुमार वर्मा और दो अन्य के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

-99 फीसद लैंगिक अपराध की घटनाएं बच्चों के साथ होती, महिलाओं के साथ इस तरह का अपराध बहुत कम होता, खासतौर से अपनी पत्नी के साथ

-लैंगिक अपराध करने की इजाजत देह व्यापार करने वाली महिलाएं भी नहीं देती

बस्ती। क्या पति इतना क्रूर भी हो सकता है, कि वह अपनी खूबसूरत पत्नी के साथ लैंगिंक जैसा घिनौना अपराध करें, पति की क्रूरता तब और बढ़ जाता हैं, जब वह अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी के साथ लैंगिक अपराध करता/करवाता है। यह लैंगिक अपराध पति रोज खुद तो करता था, साथ में दोस्तों से भी करवाता था। वीडियो भी बनाता था। मना करने या फिर पीड़ा होने पर पत्नी जब विरोध करती तो यह लोग मिलकर महिला को मारते पीटते, एक बार तो हद तब हो गई, जब महिला के अधिक विरोध करने पर यह लोग महिला का हाथ पैर बांधा, उसके बाद सारे कपड़े उतारे, फिर जबरिया लैंगिक अपराध किया। यह अपराध अगर कोई पति अपने दोस्तों के साथ रोज करता है, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि एक महिला किस असहनीय पीड़ा से गुजरी होगी। एक बार एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ लैंगिक अपराध करने की इच्छा जताया, इसके लिए उसने पत्नी को कशमीर घुमाने का भी आफर दिया, लेकिन पत्नी तैयार नहीं हुई। लैंगिक अपराध तो देह व्यापार करने वाली महिलाएं भी नहीं होने देती। वहीं पर अगर कोई पति रोज अपनी पत्नी के साथ लैंगिक अपराध करता है, तो आप समझ सकते हैं, कि पति ने कितना बड़ा अपराध किया। खुद लैंगिक अपराध करना और दोस्तों से करवाना, अपराध और भी बढ़ जाता है। जब महिला से नहीं रहा गया तो वह अपने मायके जनपद सिद्वार्थनगर चली गई, और वहां पति के खिलाफ बांसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। जब पुलिस का डंडा पड़ा तो पति ने पत्नी से हाथ जोड़-पैर जोड़ यह कहा कि अब ऐसी गलती नहीं होगी, दोनों के बीच समझौता हो गया। पत्नी छह साल बाद वापस ससुराल आई। पत्नी को यह लगा कि अब उसका पति सुधर गया होगा, लेकिन पत्नी का यह सोचना उस समय गलत साबित हुआ जब पति और उसके दोनों दोस्त फिर से महिला के साथ लैंगिक अपराध करने लगे, हर अपराध के बाद यह लोग महिला से यह अवष्य कहते कि अगर किसी से कहा या फिर कहीं शिकायत किया तो जान से मार देगें। लैंगिक अपराध का वीडियो भी यह लोग बनाते। यह घिनौना हरकत और गंभीर अपराध थाना कोतवाली के खौरहवा निवासी राजकुमार वर्मा ने किया, इनका विवाह 15 दिसंबर 17 में हुआ था। पत्नी या फिर उसके घर वालों को अगर पहले पता होता तो कभी विवाह ना करते। समझौता भी एक तरह से धोखा ही साबित हुआ, कहा जाता हैं, पीड़ित पत्नी का कहना है, कि उसका पति राजकुमार वर्मा के द्वारा रोज अलग अलग गैर मर्दो के साथ लैंगिक कार्य करवाने के फिराक में रहता था, विरोध करने पर गाली गुप्तार एवं जान से मारने की धमकी भी देता था। इस तरह की जिले में पहली ऐसी घटना सामने आई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *