प्रयागराज महाकुंभ में विस्फोट कर आतंकी घटना को अंजाम देने की धमकी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 6 January, 2025 09:22
- 101

प्रयागराज महाकुंभ में विस्फोट कर आतंकी घटना को अंजाम देने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महाकुंभ पुलिस ने यह कार्रवाई बिहार के पूर्णिया जिले में की, जहां से आयुष कुमार जायसवाल नामक युवक को गिरफ्तार किया गया।
जांच में सामने आया कि आयुष ने अपने पड़ोसी नसर पठान को फंसाने के इरादे से यह साजिश रची थी। उसने इंस्टाग्राम पर नसर पठान के नाम से एक फर्जी आईडी बनाई और उसके जरिए धमकी दी कि महाकुंभ में विस्फोट कर एक हजार लोगों की जान ली जाएगी।
इस मामले में महाकुंभ पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और आईपी एड्रेस का पता लगाकर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।
Comments