प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर धर्मांतरण के मुद्दे पर बहस
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 4 January, 2025 23:08
- 95

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर धर्मांतरण के मुद्दे पर बहस तेज हो गई है।प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर धर्मांतरण के मुद्दे पर बहस तेज हो गई है।ा जाहिर की है। इस पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत रवींद्र पुरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "अखाड़े के माध्यम से उन लोगों की घर वापसी कराई जाएगी, जो स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाना चाहते हैं।"
महंत रवींद्र पुरी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में स्पष्ट किया, "महाकुंभ में सैकड़ों गैर-सनातनी अपनी इच्छा से सनातन धर्म में वापसी करेंगे। हमारा उद्देश्य केवल उन लोगों को वापस लाना है जो स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं।"
इस बयान ने महाकुंभ 2025 को लेकर धार्मिक और सामाजिक चर्चाओं को और भी व्यापक बना दिया है। धर्मांतरण और घर वापसी के इस मुद्दे पर विभिन्न धार्मिक संगठनों और समुदायों की प्रतिक्रियाओं का इंतजार है।
Comments