पुरुषों की ठगी का शिकार हुई गांव गढ़ी की महिलाएं

पुरुषों की ठगी का शिकार हुई गांव गढ़ी की महिलाएं

पुरुषों की ठगी का शिकार हुई गांव गढ़ी की महिलाएं

-सरदार सेना ने सौंपा ज्ञापनः धोखाधड़ी की शिकार महिलाओं को न्याय दिलाने की मांग

बस्ती। समूह बनाकर चमरौहा सियरापार ग्रामसभा की अनेक महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर लगभग 89 लाख रूपये निकाल लिये जाने का मामला गरमाता जा रहा है। बुधवार को सरदार सेना बस्ती सदर विधानसभाध्यक्ष आकाश पटेल, सर्वेश चौधरी सियरापार के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पीड़ित महिलाओं के साथ बुधवार को शास्त्री चौक पर धरना दिया। धरने के बाद जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी वृजेश पटेल ने कहा कि गांव की भोली भाली महिलाओं को उद्यमी बनाने का सपना दिखाकर लगभग 89 लाख रूपये अलग-अलग बैंकों से निकलवा लिया गया। ठगी की शिकार महिलाओं को न्याय दिलाने के लिये अनेकों बार ज्ञापन सौंपने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया किन्तु स्थिति ज्यों की त्यौं बनी हुई है। कहा कि मीना पत्नी परशुराम गनेशपुर टोला धनुआ थाना वाल्टरगंज, अनिल पुत्र फूलचन्द ग्राम चमरौहा सियरापार टोला पण्डितपुर थाना कोतवाली और रवि प्रकाश आदि ने गांव की भोली भाली महिलाओं को लालच देकर बैंको से धन निकलवा लिया। उन लोगोें ने कहा था कि समूह का लोन उनके द्वारा भरा जायेगा किन्तु वे मुकर गये। अब महिलाओं के घरों पर बैंक की नोटिस आ रही है। कहा कि प्रशासन दोषियों को गिरफ्तार कर धन की वसूली कराये।

धरने को सरदार सेना जिलाध्यक्ष विनय चौधरी, चंद्रगुप्त मौर्य, ज्योति आदि ने सम्बोधित किया। तीन सूत्रीय ज्ञापन में आरोपियों के सम्पत्तियोें को बेचकर बैंको को धन चुकाये जाने, 1 एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तारी किया जाय। धरना देने वालों में आकाश सम्राट, राजा भैया, अभिषेक चौधरी,संदीप निषाद, सुधाकर पटेल, रवि चौधरी प्रधान , अभय पटेल, पुष्कर पटेल, रामसुंदर निषाद, अमरावती, संगीता, अमरजीत चौधरी, रवि निषाद,प्रदीप यादव, मंजीत यादव, किसान पुत्र सुनील पटेल, अखिलेश प्रजापति, अनिरुद्ध चौधरी, कमरे आलम, पूजा, चांदनी, सुमन, गौरव पटेल, पिंकू चौधरी, धर्मेंद्र निषाद, शिव चौधरी, उमेश चौधरी, रामविलास, राजेश यादव, जीत नारायण, किरण, सुनीता, कुसुम, मीरा, बब्बू यादव, रामचरण निषाद, जितेंद्र साहनी, हिमांशु चौधरी, शीला, रीता देवी, अनीता, रागिनी देवी, हरिश्चंद्र चौहान, जगराम चौधरी पूर्व प्रधान, मालती, अंगद गुप्ता, शहजाद आलम, अभिषेक मौर्य आदि शामिल रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *