पूरी टास्क टीम अपनी जिम्मेदारी निभाएगीःभोलू सिंह
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 28 August, 2025 20:32
- 313
पूरी टास्क टीम अपनी जिम्मेदारी निभाएगीःभोलू सिंह
बस्ती। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी पंचायत चुनावों और 27 में होने वाली विधानसभा चुनाव को देखते हुए आमजन मानस से सीधा संवाद करते हुए और उन्हें हर सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और कुछ निरंकुश हो चुके सरकारी तन्त्र पर लगाम लगाने के लिए एक ग्यारह सदस्यों की एक टाक्स फोर्स का गठन किया है। जो जनपद में किसानों की समस्याओ, अन्य समस्या विशेष कर धर्मांतरण लव जिहाद बांग्लादेशी घुसपैठी जैसी गंभीर समस्याओं को चिन्हित कर शासन प्रशासन से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करावेगी।
जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने 11 सदस्यों की टीम का गठन किया है जिसमें वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र सिंह भोलू, दिलीप पांडे, अभिषेक कुमार, विद्यामणि सिंह, राजकुमार शुक्ल, है। सुनील सिंह, विनोद चौधरी, वरुण सिंह, तारक जायसवाल, पिंटू सोनकर, प्रदीप निषाद है। भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने कहा इस टाक्स फोर्स टीम का गठन इस लिए हुआ कि आये दिन छांगुर बाबा जैसे लोगो ने पैसों के दम,डरा धमकाकर गरीब हिन्दू बच्चियों के साथ धर्मांतरण और गलत काम की शिकायत मिल रही थी ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करवाने से आमजन को लाभ होगा और सरकार को बदनाम करने वाली ताकतें बेनकाब होगी। टाक्स फोर्स के वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र सिंह भोलू ने कहा कि हमारी पूरी टीम एकजुट होकर जो जिम्मेदारी पार्टी द्वारा दी गई है उसका निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे।

Comments