पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दशहरा मेले को लेकर मेला स्थल का निरीक्षण कर मेला आयोजकों को दिए दिशा निर्देश
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 7 October, 2024 22:00
- 103

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दशहरा मेले को लेकर मेला स्थल का निरीक्षण कर मेला आयोजकों को दिए दिशा निर्देश
गढ़मुक्तेश्वर
जनपद की तहसील गढ़ मुक्तेश्वर के सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत कस्बा बक्सर में आयोजित की जा रही। रामलीला के चलते आयोजित किए जाने वाले दशहरा मेले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा के द्वारा पुलिस बल के साथ मेला स्थल का गहनता से निरीक्षण करते हुए मेला आयोजकों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि मेले में शरारती तत्वों से निपटने के लिए उनकी पुलिस सदैव तत्पर रहेगी।और मेले में अराजकता फैलाने वाले किसी भी शरारती तत्व को नहीं बक्शा जायेगा। विधिक वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। मेला आयोजित करने को लेकर मेला आयोजक अपनी सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी श्यौपाल सिंह एवं पुलिस बल सहित मेला आयोजक चौधरी चंद्रपाल सिंह, रामलीला समिति अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments