‘ऑनलाइन’ हाजिरी के ‘नाम’ पर हो रहा ‘शिक्षकों’ का ‘उत्पीड़न’ःउदयशंकर शुक्ल
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 18 November, 2025 18:32
- 51
‘ऑनलाइन’ हाजिरी के ‘नाम’ पर हो रहा ‘शिक्षकों’ का ‘उत्पीड़न’ःउदयशंकर शुक्ल
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल, पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी को सौंपा। मांग किया कि छात्रों की ऑन लाइन हाजिरी के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न बंद किया जाय। जब तक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता और प्रदेश नेतृत्व से निर्देश नहीं मिलता शिक्षक छात्रों की ऑन लाइन हाजिरी का बहिष्कार करेंगे।
ज्ञापन देने के बाद संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर जनपद के सभी ब्लाकों में शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है और नोटिस तथा वेतन रोकने की धमकी दी जा रही है, जबकि ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शासन द्वारा 10 नवम्बर, 2025 को शासन स्तर पर 16 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है, जो ऑनलाइन उपस्थिति पर प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी। गठित समिति की प्रथम बैठक दिनांक 13.11.2025 को अपर मुख्य सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में हो चुकी ही। अभी वार्ता और प्रस्ताव विचाराधीन है। कहा कि बीएसए सम्बन्धित को निर्देशित करें कि समिति के निर्णय होने तक ऑनलाइन उपस्थिति के लिए दबाव बनाकर असहज परिस्थिति न उत्पन्न करें। यदि शिक्षकों का अकारण उत्पीड़न बंद न हुआ तो संघ आन्दोलन को बाध्य होगा। यह जानकारी देते हुये संघ के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, विजय प्रताप वर्मा, बृजेश कुमार पाण्डेय, शिवम शुक्ल, आदित्य तिवारी, जया यादव आदि उपस्थित रहे।

Comments