मण्डल’ ने ‘समाजवादी’ आन्दोलन के ‘पुरोधा’ और ‘अध्येता’ को खो ‘दिया’!

मण्डल’ ने ‘समाजवादी’ आन्दोलन के ‘पुरोधा’ और ‘अध्येता’ को खो ‘दिया’!

मण्डल’ ने ‘समाजवादी’ आन्दोलन के ‘पुरोधा’ और ‘अध्येता’ को खो ‘दिया’!


बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लगभग 68 वर्षीय चन्द्रभूषण मिश्र का 21 नवम्बर शुक्रवार की भोर में निधन हो गया। समाजवादी पार्टी बस्ती के कार्यालय परिसर में उन्हें पार्टी विधायकों, नेताओं, कार्यकर्ताओं ने अश्रुपूरित श्रद्धाजलि अर्पित किया। बस्ती मण्डल ने समाजवादी आन्दोलन के पुरोधा और अध्येता को खो दिया। पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक समाजवादी पार्टी अध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव, विधायक  राजेन्द्र चौधरी, कवीन्द्र चौधरी, दया शंकर मिश्र, रवीन्द्र यादव, राजाराम यादव के साथ ही पार्टी के अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कहा कि चन्द्रभूषण मिश्र आजीवन समाजवादी रहे और पार्टी को निरन्तर गति दिया। उन्हें समाजवादी पुस्तकों के अध्ययन की विशेष रूचि थी। उनका निधन पार्टी और समाज के लिये अपूर्णनीय क्षति है। संतकबीरनगर जनपद के मेहदावल तहसील के मिश्रौलिया स्थित उनके मूल गांव से परिजन शव लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे तो दलीय प्रतिबद्धताओं को तोड़ बड़ी संख्या में लोगों ने चन्द्रभूषण मिश्र को श्रद्धासुमन अर्पित किया। उनका अंतिम संस्कार  अयोध्या के सरयू तट पर किया गया।

श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों मंें  मो स्वाले, जावेद पिडारी, गीता भारती, अरविंद सोनकर, प्रशान्त यादव, बृजेश मिश्र, दिनेश तिवारी, युनुस आलम, विजय विक्रम, राघवेन्द्र सिंह, छोटे सिंह, राजेन्द्र चौरसिया, प्रमोद यादव, मो सलीम, गुलाब सोनकर, रन बहादुर यादव, समीर चौधरी, शैलेन्द्र दूबे, श्याम यादव, जमील, मो0 सलीम, आर डी गोस्वामी, जितेन्द्र यादव, हरिओम श्रीवास्तव, अरविन्द पाल, सत्येन्द्र सिंह भोलू, रालोद के  अरूणेन्द्र पटेल, दीनदयाल तिवारी, गौरीशंकर, के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। अयोध्या में सरयू तट पर अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने अपने नेता को अंतिम विदाई दी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *