मोनाड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड बिजनेस स्टडीज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 9 December, 2025 20:02
- 43
मोनाड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड बिजनेस स्टडीज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन
मोनाड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड बिजनेस स्टडीज में आज रचनात्मकता, नवाचार और प्रबंधन दृष्टि का अनूठा संगम देखने को मिला। मैनेजमेंट थरू आर्ट विषय पर आयोजित पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता ने छात्रों को प्रबंधन अवधारणाओं को कलात्मक रूप में प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच प्रदान किया। विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्साह, प्रतिस्पर्धा और सृजनात्मकता की अद्वितीय छटा दिखाई दी। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं से आए छात्रों ने भाग लिया, जिसमें छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये पोस्टर्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। छात्रों ने टीमवर्क, नेतृत्व, समय-प्रबंधन, नवाचार, जोखिम प्रबंधन एवं संगठनात्मक व्यवहार जैसे विषयों को रचनात्मक चित्रों, प्रतीकों और संदेशों के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
निर्णायक मंडल में उपस्थित प्रतिष्ठित फैकल्टी सदस्यों डॉ. दीपांशु अग्रवाल, डॉ. सारिका अग्रवाल, डॉ. विनिता, डॉ. आशीष, डॉ. रविन्द्र एवं डॉ. सुनील ने छात्रों की कल्पनाशीलता, विषय की समझ, प्रस्तुति एवं संदेश की स्पष्टता के आधार पर मूल्यांकन किया। निर्णायकों ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ छात्रों में न केवल कला और प्रबंधन के बीच अंतर्संबंध को मजबूत बनाती हैं, बल्कि उनकी विश्लेषणात्मक और रचनात्मक सोच को भी प्रेरित करती हैं। कार्यक्रम के दौरान संकाय सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि आज के वैश्विक और प्रतिस्पर्धी दौर में प्रबंधन शिक्षा का दायरा केवल सिद्धांतों तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यावहारिक, नवाचारी और कौशल-आधारित शिक्षण पद्धतियाँ अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई हैं। इस प्रकार की गतिविधियों छात्रों में समस्या समाधान, निर्णय निर्माण और संचार कौशल को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम का समन्वयन स्कूल के फैकल्टी सदस्यों द्वारा किया गया और छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ इसमें सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों की सृजनात्मकता की सराहना की गई। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० दिपांशु अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी इसी प्रकार की शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम में विभाग के सहायक प्राध्यापक मणि बंसल और शिवम गर्ग का विशेष योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में मैनेजमेंट विभाग व अन्य विभागों के शिक्षकों के साथ छात्र एवं छात्रायें भी मौजूद रहे।

Comments