मकान गिरने से परिवार का छिना आशियाना

मकान गिरने से परिवार का छिना आशियाना

हापुड़ न्यूज़

मकान गिरने से परिवार का छिना आशियाना 

हादसे से गांव में मची अफरा तफरी,घायलों को  अस्पताल में कराया भर्ती एक बच्ची की हालत बनी गंभीर पुलिस व प्रशासन के अफसरों

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर में बारिश और मकान की कमजोर बीम टूटने के कारण एक परिवार का आशियाना भरभराकर ढह गया। हादसे में चार मासूम बच्चियों समेत पांच लोग मलबे में दब कर घायल हो गए। हादसे से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन फानन में घायलों को मलबे से निकाल कर पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ,ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

हादसे की सूचना पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। एक अन्य बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर निवासी शहजाद अपनी माता तोहीर, पत्नी फरहाना(30 वर्षीय), बेटियां माहिम (छह वर्षीय) और रिदा (चार वर्षीय) के साथ रहता है। बताया गया कि उसका मकान की चिनाई मिट्टी से हुई थी। शुक्रवार दोपहर वह परिवार के सदस्यों को साथ घर पर था। इसी बीच पड़ोसी मनान की बेटी नमरा उर्फ निमरा (नौ वर्षीय), और यासीन की बेटी अर्शी (दस वर्षीय) उसके घर पर खेलने के लिए आ गई। शाम के समय आई अचानक तेज बारिश के दौरान आसपास के लोग और बच्चे वहां आकर रुक गए और बारिश रुकने का इंतजार करने लगे। लेकिन इसी दौरान अचानक बीच का पिलर गिरने से पूरी छत भरभराकर गिर गई। जिसमें पड़ोसी मनान की नौ वर्षीय पुत्री नमरा, शहजाद की पुत्री निदा (3 वर्ष), माही (6 वर्ष), शहजाद की पत्नी फरहाना (30) व यासीन की पुत्री अरसी (9 वर्ष) घायल हो गए। छत गिरने से मोहल्ले में चींंख पुकार मच गई। आनन फानन में काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे से घायलों को निकलते हुए पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से जैसे तैसे बच्चों को मलबे से निकालकर हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान नमरा की मौत हो गई। जबकि निधा की हालत भी गंभीर बनी हुई है। सूचना पर अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ जितेंद्र शर्मा अस्पताल में पहुंचे और घायलों को स्थिति की जानकारी ली। परिजन से पूरे मामले की जानकारी ली। एसडीएम ईला प्रकाश ने बताया कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार संभावित आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही है। घायलों को भी बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित कर दिया गया है। मृतक बच्ची के परिजन में मचा कोहराम नमरा की मौत को सूचना मिलने से परिजन में कोहराम मच गया। माता पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया। आसपास के लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे। मृतका की मां का बुरा हाल हो गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *