मेडीवर्ल्ड हास्पिटल’ के ‘डा. प्रमोद चौधरी’ का नाम ‘दिल्ली’ में गूंजने ‘लगा’!
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 22 November, 2025 20:50
- 37
‘मेडीवर्ल्ड हास्पिटल’ के ‘डा. प्रमोद चौधरी’ का नाम ‘दिल्ली’ में गूंजने ‘लगा’!
-श्रीराजपूत करणी सेना उ.प्र. के पूर्वांचल प्रवक्ता चंद्रेश प्रताप सिंह ने साक्ष्य सहित निदेशक डब्लू एंड पीजी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखकर मेडीवर्ल्ड हास्पिटल को पूर्ण रुप से बंद करने एवं सीएमओ और नोडल डा. एसबी सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की
बस्ती। अब तो मेडीवर्ल्ड हास्पिटल के संचालक एवं रेडक्रास सोसायटी के सभापति डा. प्रमोद कुमार चौधरी का नाम देश की राजधानी में गूंजने लगा। श्रीराजपूत करणी सेना उ.प्र. के पूर्वांचल प्रवक्ता चंद्रेश प्रताप सिंह ने साक्ष्य सहित निदेशक डब्लू एंड पीजी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखकर मेडीवर्ल्ड हास्पिटल को पूर्ण रुप से बंद करने एवं सीएमओ और नोडल डा. एसबी सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है। श्रीसिंह का कहना है, कि भले ही चाहें इस लड़ाई में कोई उनका साथ दे या न दे, लेकिन वह इस मामले को अंजाम तक ले जाकर ही दम लेगें। भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का जो जूनून चंद्रेश प्रताप सिंह में देखने को मिल रहा है, अगर इसी तरह जूनून अन्य लोगों में भी आ जाए तो काफी हद तक गलत कामों पर लगाम लग सकता है।
लिखे पत्र में कहा गया है, कि रफीउदीन का एक्सरे टेक्निसिएन की डिग्री मेडीवर्ल्ड हास्पिटल के डा. प्रमोद कुमार चौधरी ने बिना अनुमति से फर्जी तरीके से नोटरी करवाकर लाइसेंस ले लिया। जब इसकी जानकारी रफीउदीन को हुई तो इन्होंने इसकी लिखित जानकारी सीएमओ को देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर सीएमओ ने मेडीवर्ल्ड को नोटिस जारी किया। नोटिस का जबाव नहीं दिया। तब सीएमओ ने नोडल एवं डिप्टी सीएमओ डा. एसबी सिंह की रिपोर्ट पर पंजीकरण निरस्त कर दिया और ओपीडी बंद करने का आदेष दिया। इसके बाद अचानक पता चला कि सीएमओ ने बिना रफीउदीन के प्रकरण को निस्तारित करते हुए पुनः दूसरे के नाम से लाइसेंस जारी कर दिया। लिखा कि मेडीवर्ल्ड का पुनः पंजीकरण करना बड़ा संदेहात्मक है। जिसतरह सीएमओ और डा. एसबी सिंह ने मिलकर नियम विरुद्ध पंजीकरण किया, उससे पता चलता हैं, कि सभी ने मिलकर रफीउदीन के साथ धोखाधड़ी किया। इस पूरे मामले ने सीएमओ, नोेडल और मेडीवर्ल्ड वाले डा. प्रमोद कुमार चौधरी की कलई खोलकर रख दी। किस तरह धन और राजनैतिक पहुंच के बल पर गलत को सही किया जाता है, उसे सीएमओ और उनकी टीम ने करके दिखा दिया। बकौल सीएमओ जहां डा. प्रमोद कुमार चौधरी के खिलाफ नोडल एफआईआर दर्ज करवाने जा रहे थे, और कहां पंजीकरण कर दिया। यह सभी लोग सरकार और समाज के दुष्मन माने जा रहे है।

Comments