मैडम’, सचिव ‘जन्म’ प्रमाण-पत्र का ‘एक हजार’ मांग ‘रहें’!
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 27 November, 2025 19:55
- 45
‘मैडम’, सचिव ‘जन्म’ प्रमाण-पत्र का ‘एक हजार’ मांग ‘रहें’!
बस्ती। कुछ दिन पहले महादेवा के एवं सरकार के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर पार्टी के विधायक दूधराम ने खुले आम कहा था, कि जो काम पहले पांच सौ रुपये में होता था, वह अब हजार-पांच हजार में होने लगा, यह भी कहा था, कि कोैन कहता है, प्रदेश में रामराज है, कहा कि जब हर जगह भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हैं, तो रामराज कहां। विधायकजी की बात उस समय सच साबित हुई, जब शहर के सटे ग्राम पंचायत लौकिहवा निवासी राकेश पुत्र बन्नर ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि वह अपने पुत्र कृष्णा गौड़ के जन्म प्रमाण पत्र के लिए पिछले तीन माह से ग्राम पंचायत अधिकारी रविशंकर शुक्ल के पास जा रहा है, ही बार वह कहते हैं, कि जब तक एक हजार नहीं दोगें तब तक प्रमाण-पत्र नहीं बनेगा, कहा कि मैडम मैं गरीब आदमी ठेले पर सब्जी बेचता हूं, किसी तरह परिवार का भरण-पोषण हो रहा है, कहा कि मैडम अगर उसके पास एक हजार होता तो वह सचिव को दे भी देता, लेकिन उसके पास सब्जी खरीदने को पैसा नहीं तो सचिव को कहां से देगें। राकेश ने मैडम से हाथ जोड़कर कहा कि मैडम प्रमाण-पत्र दिलवा दीजिए, क्यों कि सचिव बिना एक हजार लिए प्रमाण-पत्र नहीं बनाएगे। कहा कि मैडम, एसडीएम साहब से भी आदेश करवा चूका हूं, लेकिन सचिव कहते हैं, कि उनके लिए एसडीएम के आदेश का कोई मतलब नहीं हम्हारे लिए तो एक हजार महत्वपूर्ण है।

Comments