खरीफ’ में भी ‘खाद’ की ‘कालाबाजारी’ का ‘ज्ञापन’ दिया, ‘रबी’ में भी ‘दिया’!
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 8 December, 2025 20:11
- 37
‘खरीफ’ में भी ‘खाद’ की ‘कालाबाजारी’ का ‘ज्ञापन’ दिया, ‘रबी’ में भी ‘दिया’!
-मैडम, ‘टिकरिया’ बनकटी ‘समिति’ के ‘सचिव’ कर रहें ‘खाद’ की ‘कालाबाजारी’, एक-एक किसानों से प्रति बोरी 20 से 50 रुपया खुले आम अधिक लें रहें हैं, पूछने पर कहते हैं, कि एआर से कमीशन लेना बंद करवा दीजिए, हम भी अधिक नहीं लेंगे
बस्ती। किसानों से जुड़े संगठन बराबर प्रशासन को खाद और बीज की कालाबाजारी के ज्ञापन कमिश्नर और डीएम को देते आ रहे, जांच के आदेश भी अधिकारी देते हैं, लेकिन न तो कालाबाजारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है, और न कालाबाजारी ही रुक रहा है। किसान नेता दीवान चंद्र पटेल कहते हैं, कि उन्होंने साक्ष्य के साथ दिया था, लेकिन प्रशासन ने कुछ भी नहीं किया। इनका भी कहना है, कि जब तक जिला कृषि अधिकारी और एआर की जोड़ी रहेगी, तब तक खाद और बीज की कालाबाजारी करने वाले फलतू फूलते रहेंगें और किसान रोता रहेगा। कहते हैं, कि अगर कोई कमिश्नर और डीएम चाह जाए तो खाद और बीज की कालाबाजारी करने को कौन करे, एक रुपया कोई अधिक नहीं ले सकता। सच तो यह है, कि अधिकारी लोग चाहते ही नहीं कि किसानों को खाद और बीज मिले। अगर चाहते तो कोई किसान एक बोरी खाद के लिए यूंही नहीं रोता। खाद की कालाबाजारी सहित अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व डीएम को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग किया है। सौंपे गये ज्ञापन में साधन सहकारी समिति टिकरिया बनकटी के सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव किसानों को 20 से 50 रूपये अधिक मूल्य पर यूरिया उपलब्ध करवा रहे हैं। लाइनों मे लगे किसानों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। मुण्डेरवां सीएचसी पर व्याप्त अव्यवस्थाओं, खाद की किल्लत, ओवररेटिंग, अग्निशमन केन्द्र का निर्माण, कलवारी टाण्डा के मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण किये जाने की मांगों को प्रमुखता से उठाया गया है। सौपें ज्ञापन में कहा गया है, कि जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि मुण्डेरवां सीएचसी पर तैनात डा. मेहनाज गनी तथा डा. शिप्रा शुक्ला डियूटी मे लापरवाही करते हैं जो मरीजों पर भी भारी पड़ रहा हेैं। अस्पताल के जिम्मेदार रोगियों को आक्सीजन की सुविधा देने में हीलाहवाली करते हैं जिससे एक युवक की जान चली गयी। इस मामले की जांच कराकर दोषियों को सबक सिखाया जाना जरूरी है। आरएलडी के प्रदेश सचिव महिपाल पटेल ने कहा साधन सहकारी समिति मुण्डेरवां पर यूरिया उपलब्ध न होने के कारण किसानों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। आरएलडी नेता राय अंकुरम श्रीवास्तव ने कहा राजस्व ग्राम बढ़यां मुण्डेरवां मे अग्नि शमन केन्द्र के निर्माण के भूमि अधिग्रहीत है, लेकिन इसका निर्माण अभी तक शुरू नही हुआ। उन्होने मांग किया कि व्यापक जनहित को देखते हुये निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाये। अहरा बनकटी मार्ग का मरम्मत कार्य चल रहा है, इसमे तीन स्थानों पर जल निकासी के लिये पुलिया लगाने की जरूरत है, मरम्मत के साथ मार्ग मे पुलिया भी लगवाई जाये। इसके साथ ही मांग पत्र में कलवारी टाण्डा पुल के मरम्मत कार्य मे तेजी लाने की मांग उठाई गयी है। जिलाधिकारी ने सभी मागों पर विचार कर उचित निस्तारण का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन सौंपते समय शनि सिंह, राघव प्रसाद, बब्बू चौधरी, शिवकुमार गौतम, रूदल चौधरी आदि मौजूद रहे। जिपस उर्मिला चौधरी ने भी खाद की कालाबाजारी की शिकायत
जिला पंचायत सदस्य उर्मिला चौधरी ने सीडीओ को पत्र लिखकर उनसे साधन सहकारी समिति जिनवा के सचिव के द्वारा खाद की कालाबाजारी किए जाने की षिकायत की है। कहा कि यूरिया 280 और डीएपी 1380 रुपया बोरी बेच रहे है। कहा कि समिति पर कोई रेट बोर्ड भी नहीं लगा हुआ है। सचिव मनमाने तरीके से खाद बेच रहे है। लिखा कि सचिव जानबूझकर भीड़ एकत्रित करवा कर विवाद खड़ा दे रहे हैं, जिससे डर के मारे किसान घर चला जाता है। किसान 400 रुपया में खाद खरीदने को मजबूर है। सीडीओ से रेट बोर्ड लगवाने तथा मौके पर रजिस्टर की जांच करके दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Comments