खुफिया कैमरा लगाकर महिलाओं को नहाते देख रहा था शिक्षक, केस दर्ज

खुफिया कैमरा लगाकर महिलाओं को नहाते देख रहा था शिक्षक, केस दर्ज

खुफिया कैमरा लगाकर महिलाओं को नहाते देख रहा था शिक्षक, केस दर्ज

बस्ती। अगर कोई किराए पर रहने वाला षिक्षक दूसरे किराएदार की महिलाओं को नहाते हुए देखने के लिए खुफिया कैमरा लगाता है, तो उस शिक्षक को आप क्या कहेगें, यह शिक्षक अपने कैमरे को मोबाइल से कनेक्ट भी कर रखा था, ताकि स्कूल में भी वह मजा लेता रहे। शिक्षक की चोरी पकड़ी गई, एफआईआर भी शिक्षक के खिलाफ दर्ज हुआ। अगर किसी शिक्षक की यही पहचान है, तो फिर समाज में क्या बचेगा। शिक्षक का नाम है, अली आजम पुत्र मोहम्मद अहमद यह जिला अंबेडकरनगर के थाना जलालपुर के गांव सम्मनपुर का रहने वाला है, और इसकी तैनाती जनपद सिद्वार्थनगर के डुमरियागंज ब्लॉक के प्राथमिक विधालय जुड़वनिया में तैनाती है। सोनहा की पुलिस की इनके खिलाफ राजीव कुमार पुत्र जगमन प्रसाद निवासी थाना इटवा ग्राम अमौली एकडेंग्गा की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सबसे पहले इन्होने असनहरा चौकी इंचार्ज को एक शिकायत पत्र दिया, जिसमें कहा गया कि चिरई बांधा निवासी अब्दुल वहीद के मकान में किराएदार है। उसी मकान में शिक्षक अली आजम भी किराएदार है। कहा  िकवह 22 अप्रैल को किसी काम से घर से बाहर गया था, 24 को जब वापस आया तो हमारे लड़के देवराज ने बताया कि आगंन के टांड पर एक लाइट जल रही थी, जब लाइट के पास जाकर देखा गया तो वहां पर एक खुफिया कैमरा लगा हुआ था, जिसका मुंह उसके आगंन की तरफ था। चूंकि आगंन में ही घर की महिलाएं नहाती थी, इस लिए उसने महिलाओं को नहाते देखने के लिए कैमरा लगा रखा, था, और कैमरे को नेट के जरिए मोबाइल से कनेक्ट कर रखा था। चौकी इंचार्ज ने भी जब जांच किया तो कैमरा और तार बरामद किया। बताया कि उक्त शिक्षक के द्वारा हिंदू लड़कियों को बहलाफुसला कर भी लाता था,, जिसकी सूचना 112 को भी दी गई। बताया कि शिक्षक एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *