खबर चाहें जितना छापिए, फर्जी भुगतान तो लेकर ही रहूंगा!
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 6 December, 2024 22:58
- 64

खबर चाहें जितना छापिए, फर्जी भुगतान तो लेकर ही रहूंगा!
-जबतक बीडीओ हम लोगों के साथ हैं, कोई माई का लाल नहीं जो फर्जी कार्य और भुगतान लेने से रोक सके
-रुधौली के पड़री व नगहरा में भ्रष्टाचार को लेकर रिकॉर्ड बनाने की हो रही तैयारी,
-जो प्रधान और सचिव मीडिया के कामकाज पर सवाल उठाते हुए यह कहते हैं, कि लिखते रहिए, कुछ नहीं होगा, वह पक्का भ्रष्टाचारी होते
बस्ती। जो प्रधान और सचिव भ्रष्टाचार का खबर प्रकाशित होने के बाद यह कहें कि लिखते रहिए मेरा कुछ नहीं होगा, क्यों कि बीडीओ और प्रमुख हम लोगों के साथ है। कोई हम लोगों का बाल भी बांका नहीं कर सकता, जितना चाहिए, लिखिए फर्जी भुगतान तो लेकर ही रहूंगा। अब आम समझ सकते हैं, कि रुधौली ब्लॉक में भ्रष्टाचार किस सीमा तक होगा। यही कारण हैं, कि करोड़ों का काम तो मनरेगा सहित ग्राम निधि और क्षेत्र पंचायत निधि से हो जाता है, लेकिन धरातल पर नहीं दिखाई देता। विकासखंड रुधौली के कई ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यों को लेकर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और प्रधान भी पत्रकारों से अजिज होकर धड़ल्ले से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। छह दिसंबर को प्रकाशित खबर रुधौली के ‘करमा कला में एक काम पर तीन-तीन बार हुआ भुगतान’ शीर्षक पर प्रधानों के हाथ पांव तो फूले ही हैं उनके साथ कई अधिकारियों और पत्रकारों के पेट में दर्द होने लगा है। जहां एक तरफ प्रधान व रोजगार सेवक आंतरिक दर्द से तड़प रहें है तो दूसरी तरफ ऐसी खबरों पर कुछ न होने की बात भी कर रहें है। बताते चलें करमा कला के प्रधान, रोजगार सेवक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगभग तीन लाख पचास हजार और वित्तीय वर्ष 23-24 में भी पुन लगभग तीन लाख चौवन हजार रुपए निकाल कर नाला खुदाई कार्य सफाई कार्य कराया गया था। लेकिन इस बार थोड़ा फर्क नजर आ रहा है क्योंकि नाला वही है सिर्फ ग्राम पंचायत और कार्य योजना का नाम बदल दिया गया है। ग्राम पंचायत पड़री के रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा कार्य योजना के अंतर्गत 14 दिवसीय कार्य करवा कर भुगतान लेने के फिराक में है। सूत्रों की माने तो खबर प्रकाषित होने के बाद लोगों से कई तरह की बातें करते हुए नजर आ रहे हैं कहीं कारण खतौनी लगाकर कार्य करवाया गया तो कहीं कह रहे हैं की ऐसी खबरों का कुछ नहीं होता। जबकि भ्रष्टाचारियों को शायद नहीं पता कि मीडिया कर्मी क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई ऐसी बातें निकाल लाते हैं जो लोग कभी सपने में भी नहीं सोच सकते थे। ठीक उसी तरह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक ग्राम विकास अधिकारी सहित खंड विकास अधिकारी कि भ्रष्टाचार को खबर प्रकाशित करते हैं। मीडिया टीम के पड़ताल में अभी कुछ दिन पूर्व रुधौली विकासखंड के ग्राम पंचायत नगहरा में भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित की गई थी जिसमें कई लाखों रुपए का भुगतान प्राथमिकध्माध्यमिक विद्यालय नगहरी में पौधरोपण के नाम पर लाखों रुपए निकाल कर गबन कर लिए गए। मीडिया में खबर चलने के बाद ग्राम प्रधान के हाथ में फूल गए और कुछ दिन बाद एक ट्राली भरकर पौधा लाए थे। रूधौली विकासखंड के बॉर्डर पर स्थित ग्राम पंचायत नगहरा में भी अभी कुछ दिन पूर्व लगभग 9 लाख रुपए का का भुगतान बिना काम करवाये अथवा पहले के काम कराए हुए कार्य पर भुगतान लिया गया लेकिन मूक दर्शक बने खंड विकास अधिकारी के पास फुर्सत ही नहीं कि वहां पर जांच कर सकें। जिससे यहां प्रतीत होता है कि जब न्याय करने वाला ही भ्रष्ट है तो क्षेत्र में भ्रष्टाचार होगा ही।
Comments