खो-खो की जूनियर बालक और जूनियर बालिका की टीम घोषित
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 22 November, 2025 20:40
- 35
खो-खो की जूनियर बालक और जूनियर बालिका की टीम घोषित
बस्ती। जूनियर खो खो प्रदेशीय प्रतियोगिता 2025-26 जनपद हरदोई में भाग लेने वाली जूनियर बालक और जूूनियर बालिका वर्ग के ख्लिाड़ियों के नामों का एलान किया गया है। एमेच्योर खो खो संघ, बस्ती ने जूनियर बालक वर्ग में सैनी, शिवम, इरशाद अली, अंश्क पासवान, युवराज सिंह, हर्ष मौर्या, कृष्णा सिंह, अरपित, अंकित सोनी, दीपांकर, मोहम्मद कैफ, मनीष, अफजल एवं टीम मैनेजर रौनक राजभर, टीम कोच संतोष कुमार जायसवाल।
जूनियर बालिका वर्ग में अनीता यादव, गरिमा, लक्ष्मी, प्रियंका यादव, प्रियंका शर्मा, मिनाक्षी यादव, सावित्री, सरिता, सृद्धी एवं टीम मैनेजर अभिषेक गौतम टीम कोच खुशी यादव द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। टीम को रवाना करनें के समय एमेच्योर खो खो संघ,बस्ती के ’अध्यक्ष’ रामजी पाण्डेय, ’सचिव’ संतोष कुमार जायसवाल,’वरिष्ठ उपाध्यक्ष’ प्रज्ञा सिंह, ’महामंत्री’ रमाकांत शुक्ल,’संगठन मंत्री’ अखिलेश यादव, ’उपाध्यक्ष’ संदीप श्रीवास्तव, सुरजीत, ’कोषाध्यक्ष’ अजय श्रीवास्तव एडवोकेट सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Comments