क्षेत्रीय विधायक अनूपशहर के गांव के विद्यालय में जल भराव मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत, दी आंदोलन की चेतावनी।*
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 7 July, 2025 21:19
- 70

*क्षेत्रीय विधायक अनूपशहर के गांव के विद्यालय में जल भराव मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत, दी आंदोलन की चेतावनी।*
बुलंदशहर / चंद्रपाल सिंह लोधी /न्याय पंचायत के मुख्यालय के जूनियर हाई स्कूल एवं उच्चतर विद्यालय बिरौली परिसर में 3 फीट से अधिक जल भराव से बच्चे शिक्षा से वंचित, समस्या पिछले लगातार कई वर्षों से बरसात के दिनों बने होने के बाद भी समाधान न होने पर मौके पर पहुंचे मंडल अध्यक्ष एवं जिला कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर को शिकायत कर नाराजगी प्रकट करते हुए, क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा का गांव होने के बाद भी विद्यालय में हो रहे जल भराव पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व नेताओं पर जनता की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए समस्या के शीघ्र निस्तारण न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। उक्त समस्या को लेकर पिछले वर्ष भी जूनियर हाई स्कूल बिरौली के स्टाफ व अभिभावकों के साथ ज्ञानेंद्र सिंह राघव द्वारा जल भराव होने तथा विभागीय अधिकारियों से भी समस्या के समाधान की मांग की थी। क्योंकि बारिश हो जाने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं को स्कूल खुले होने के बावजूद छुट्टी करनी पड़ रही है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही तथा विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर में विकास की गंगा बहाने का दावा करने वाले क्षेत्रीय विधायक अपने गांव के जूनियर हाई स्कूल व उच्चतर हाई स्कूल विद्यालय के जल भराव की समस्या का निस्तारण न कर पाने से अभिभावकों व ग्रामीणों में रात हुई बारिश से छात्र-छात्राओं के स्कूल ना जा पाने तथा शिक्षा के भविष्य को अंधकार की ओर ले जाने से रोष व्याप्त हो गया। जहां अभिभावकों की सूचना पर पहुंचे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष मेरठ व जिला कोऑर्डिनेटर कांग्रेस शामली ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जल भराव होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अनूपशहर के खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर लक्ष्मी नारायण पांडे को शिकायत कर अभिलंब विद्यालय में जल भराव की समस्या को समाप्त करने की मांग करते हुए पिछले 1 वर्ष से समस्या का समाधान न करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए शीघ्र समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
Comments