कई बड़े बकाएदारों पर हुई कार्रवाई, सील
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 23 September, 2025 19:50
- 63
कई बड़े बकाएदारों पर हुई कार्रवाई, सील
बस्ती। कर्ज लेकर धन वापस न करने वालों के खिलाफ न्यायालय के निर्देश पर मंगलवार को नायब तहसीलदार सदर कमलेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में बड़े बकाएदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई, उनके प्रतिष्ठान सील किए, वसूली की गई। राजस्व सँग्रह अमीन उमेश चन्द्र वर्मा, राजेश निषाद, परशुराम प्रजापति तिलक राज यादव की टीम द्वारा आज किये गए प्रभावी उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के क्रम में आज लगभग एक लाख पचास हजार की न्यायालय देय के बकाया में फर्म सील किया गया चार लाख के वणिज्यकर के बकाए के बिरुद्ध दो लाख का चेक प्राप्त किया गया न्यायालय के कई आरसी पर जिसमें यूनाइटेड इन्ष्योरेंस, नेशनल इंश्योरेंस, मैक्स एक्सिस लाइफ इंशयरेन्स और परिवहन कर, बैंक, स्टाम्प, वाणिज्यकर आदि मदों कई बकायदारों पर प्रभावी दबाव बनाया गया। जिससे इस माह में काफी अच्छी वसूली होगी।

Comments