जेवर’ की ‘शौकीन’ महिलाएं ‘आटो’ वालों से रहें ‘सावधान’, नहीं तो पड़ेगा ‘रोना’ बस्ती। जो महिलाएं
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 8 December, 2025 20:20
- 30
‘जेवर’ की ‘शौकीन’ महिलाएं ‘आटो’ वालों से रहें ‘सावधान’, नहीं तो पड़ेगा ‘रोना’
बस्ती। जो महिलाएं असली जेवर पहनकर मार्केट करने या फिर किसी समारोह में जाना चाहती है, उन्हें सलाह दी जाती है, कि वह उन आटो वालों से बचकर रहें, जो रास्ते में लड़कियों और महिलाओं को बैठाते हैं, नहीं तो सत्यभामा पांडेय जैसी महिलाओं की तरह रोना पड़ेगा। जिले में यह अपने आप में पहली ऐसी घटना सामने आया, जिसे एक आटो वाले ने दो लड़कियों और दो महिलाओं के साथ मिलकर अंजाम दिया। घटना तीन दिसंबर 25 की है। दर्ज कराए गए एफआईआर में पीड़ित ग्राम करमाराजा थाना मुंडेरवा की सत्यभामा पांडेय पत्नी धु्रवचंद्र पांडेय ने कहा कि वह तीन दिसंबर 25 को दिन में 11 बजे पानी की टंकर कटरा से रोडवेज जाने के लिए आटो में बैठी, कंपनी बाग में आटो में दो लड़कियां और दो महिलाएं बैठी, कहा कि चारों महिलाएं रास्ते में अजीब हरकत कर रही, कहा कि कंपनीबाग और गांधीनगर के बीच महिलाओं ने उनके गले की सोने की चैन काटकर चुरा लिया। बताया कि घर पहुंचने के बाद पता चला कि आटो चालक जानबूझकर महिला स्नैचरों को बैठाकर उसका चैन स्नैच कर लिया। इस तरह की घटनाएं अभी तक बड़े षहरों में ही सुनने और देखने को मिलता रहा। पुलिस को भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो इस तरह की घटनाओं को रोक पाना कठिन हो जाएगा। पुलिस को हर हाल में आटो वालों को पकड़ना होगा, तभी इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सकता है। जेवर की शौकीन महिलाओं को भी यह प्रयास करना होगा कि वह असली जेवर पहनकर न निकले। असली जेवर पहनकर निकलने वालों के साथ ही स्नैचिंग जैसी घटनाएं हो सकती है।

Comments