जनकवि ओमप्रकाश वाल्मीकि की स्मृति में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 2 July, 2025 10:30
- 94

जनकवि ओमप्रकाश वाल्मीकि की स्मृति में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन
-आर्थिक, शैक्षिक समानता अभियान(रजि0) ने कराया कार्यक्रम आयोजन
गढ़मुक्तेश्वर।
गढ़ नगर में जनकवि ओमप्रकाश वाल्मीकि की जयंती पर आर्थिक, शैक्षिक समानता अभियान(रजि0) के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के जाने पहचाने कवियों ने हिस्सा लिया। कवियों ने वीर व श्रृंगार रस की कविताएं सुनाकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
गढ़ नगर में रविदास चौक स्थित अम्बेड़कर भवन में दलित चिंतक ओमप्रकाश वाल्मीकि की जयंती पर आयोजित कवि सम्मेलन की अध्यक्षता रविशंकर वाल्मीकि व संचालन विनोद चन्द्रा ने किया। कवि सम्मेलन में दूर दराज से आए प्रसिद्ध कवियों सत्यपाल सत्यम, सुमनेश सुमन, डॉ0 आलोक बेजान, राजकुमार हिंदुस्तानी, अबरार सागर, मा0 सुभाष, पंकज शर्मा व गायक निशिकांत चरन ने अपने काव्य पाठों के माध्यम से कार्यक्रम में समा बांध दिया। कवि सत्यपाल सत्यम ने पढ़ा तेरे शहर में रिमझिम रिमझिम, गांव मेरा मरुस्थल जी, हमसे रूठ गया बादल। सुमनेश सुमन ने पढ़ा मेरा अरमान रह जाए वतन की शान रह जाए, जमाने में सुमन गंगा जमनी तहजीब रह जाए। डॉ0 आलोक बेजान ने पढ़ा फूल नहीं वो खार की तरह होते हैं आंगन में दीवार की तरह होते हैं, एक रोज में ही हो जाते हैं बासी, कुछ रिश्ते अखबार की तरह होते हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। उसके बाद बाबा साहब, महात्मा बुद्ध व ओमप्रकाश वाल्मीकि के चित्र पर दीप प्रज्जवलन करके पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम में आए अतिथि व कवियों को आयोजको ने संविधान की प्रस्तावना भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भगवानदास, डॉ0 शोएब, बिजेन्द्र बंटी, सुहेल हैदर, श्रीनिवास सिंह, हाजी सलाउद्दीन, जीतू चौधरी, सतेन्द्र प्रताप सिंह, मिलिन एड़वोकेट, सतेन्द्र सागर, मनोज यादव, डॉ0 हर्षवर्धन शर्मा, वीरेन्द्र प्रधानाचार्य, मनीष सागर, जगवीर सिंह, इकबाल चौधरी, अब्दुल कादिर, उमेश सैनरा, नरेश वाल्मीकि, नवीन वाल्मीकि, घनश्याम अरोड़ा, योगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments