‘जोगिया’ साला ‘जंगल’ राज चला ‘रहा’ःसरिता
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 28 October, 2025 20:36
- 73
‘जोगिया’ साला ‘जंगल’ राज चला ‘रहा’ःसरिता
बस्ती। अगर कोई हिंदु समाज की महिलाएं मुख्यमंत्री पर ‘सरकार गूंगी बहरी हो गयी है जोगिया साला जंगल राज चला रहा है, बलात्कारी जब शासन चलाने लगते है, तो बहन बेटियों का यही हाल होता’ जैसी अभद्र टिप्पडी सोशल मीडिया पर करने लगे तो समझ लेना चाहिए, मुख्यमंत्री जनता की अपेक्षों पर खरे नहीं उतर पा रहे है। ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाकर किसी की आवाज को लोकतंत्र में दबाया नहीं जा सकता, आवाज दबाने के बजाए इस बात पर मंथन होना चाहिए कि आखिर क्या बात हैं, कि जनता एक मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की अभद्र टिपणी करने पर मजबूर हो रही है। टिपणी करने वाली सरिता भारती नामक महिला को भी यह बात अच्छी तरह मालूम होगी कि टिपणी करने का अंजाम उसे भुगतना पड़ेगा। वैसे किसी भी व्यक्ति को इस तरह का टिपणी करने का अधिकार नहीं हैं, अगर कोई व्यक्ति व्यवस्था से या फिर मुख्यमंत्री से नाराज है, तो इसका गुस्सा उसे चुनाव में वोट करके निकालना चाहिए, न कि अभद्र टिपणी करके। नगर थाने की पुलिस ने सरिता भारती पुत्री स्व0 छोटेलाल साकिन भेलवल थाना नगर जनपद बस्ती नाम की महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अगर यही टिपणी मुस्लिम समाज के किसी महिला या पुरुष के द्वारा की जाती तो उतनी चर्चा नहीं होती, जितनी सरिजा भारती के करने पर हो रही है। महिला के इस टिपणी पर मुख्यमंत्री और भाजपा के लोगों को अवष्य विचार करना चाहिए।

Comments