‘हरीश सिंह’ को नहीं ‘झेल’ पाए ‘अधिकारी’, लगे बगले ‘झांकने’!
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 9 October, 2025 19:48
- 90
‘हरीश सिंह’ को नहीं ‘झेल’ पाए ‘अधिकारी’, लगे बगले ‘झांकने’!
-हर बार की तरह दिशा की बैठक में छाए रहे, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह
-भ्रष्टाचार के मुद्वो की झड़ी लगा दी, अनेक लोगों ने इनका समर्थन भी किया
-हर बैठक में रामनगर के प्रमुख यशकांत सिंह बिजली के नगें तारों से हो रही फसलों के नुकसान का मुद्वा उठाते, लेकिन विभाग वाले और अधिकारी कोई तव्वजो तक नहीं देते
-दीवानचंद्र पटेल ने तो डीएम पर ही हमला बोल दिया, और कहा कि तीन-तीन बार खाद की कालाबाजारी का सबूत दिया, लेकिन एक भी कार्रवाई नहीं हुई
-हर्रैया नगर पंचायत के चेयरमैन ने कहा कि बिजली के एक्सईएन जाने पर कुर्सी तक नहीं देते
बस्ती। हर बार की तरह इस बार भी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह के भ्रष्टाचार के सवालों को अधिकारी नहीं झेल पाए, जबाव देने के बजाए बगले झांकने लगें। अब तो लोग बैठकों में इस बात का इंतजार करने लगें हैं, कि इस बार हरीश सिंह कौन सा बम फोड़ने वाले है। पुरानी कार्यवृत्ति को पढ़े बिना जब कार्रवाई शुरु होने लगी तो कहा कि यह कौन सी नई परम्परा बनाई जा रही है, असल में प्रशासन जानबूझकर पुरानी कार्यवृत्ति पर चर्चा इस लिए नहीं करना चाहता था, क्यों कि कोई कार्रवाई ही नहीं हुई थी। पूर्व सीएमओ श्रीदूबे पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जांच में साबिज हो गया तो क्यों नहीं आज तक आशा संगिनी का परिणाम घोष्रित किया गया। सीएमओ ने जांच का बहाना। डीएम भी चुप रहे। कहा कि पूरे जिले में चार साल से होम्योपैथ की दवाएं नहीं खरीदी जा रही है, जिसके चलते 180 डाक्टरों को फ्री में वेतन दिया जा रहा है। सीएमओ ने माना कि उवाएं नहीं खरीदी जा रही। इसे गंभीर मामला बताया गया। विधायक महेंद्रनाथ यादव ने कहा कि एनएचएम में संदीप राय नामतक बाबू हैं, जो एक ही पटल पर सालों से पड़ा हुआ और जितने भी एनएचएम में घोटाले हुए उन सभी में वह शामिल रहा। इस पर डीएम ने सीएमओ से कार्रवाई करने को कहा। हरीश सिंह ने बारटीओ विभाग पर हमला बालते हुए कहा कि एक-एक टेम्पों पर 15-20 स्कूली बच्चों को ढ़ोया जा रहा है, अगर कोई दुर्घटना हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा, विभाग बच्चों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। कृषि विभाग पर सबसे बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इस बुकलेट में विभाग ने अपनी योजनाओं का जिक्र तक नहीं किया, यहां तक कि खाद की उपलब्ध्ता तक नहीं बताया गया। जब कि खाद की कालाबाजारी पर बहस हो रही है। इस पर दीवानचंद्र पटेल ने तो डीएम पर ही हमला बोल दिया, और कहा कि तीन-तीन बार खाद की कालाबाजारी का सबूत दिया, लेकिन एक भी कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि डीएम साहब बताइए कितनी कार्रवाई हुई। बगले झांकने लगे। कहा कि 400 से 500 रुपया में यूरिया बेची गई, लेकिन प्रशासन और विभाग खामोश रहा। बिजली विभाग पर हमला बोलते हुए हरीश सिंह ने कहा कि विजिलेंस वाले 20-20 हजार लेकर सबको माफ कर दे रहे है। जिसने नहीं दिया, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दिया। इसका समर्थन रामनगर के प्रमुख यशकांत सिंह और सल्टौआ के दुष्यंत सिंह ने भी किया। कहा कि क्यों नहीं सड़कों के किनारे की झाढ़ियों को मनरेगा से साफ कराया जाता? जिसके चलते अनेक घटनाएं हो रही। हर बैठक में रामनगर के प्रमुख यशकांत सिंह बिजली के नगें तारों से हो रही फसलों के नुकसान का मुद्वा उठाते, लेकिन विभाग वाले और अधिकारी कोई तव्वजो तक नहीं देते। विधायक राजेंद्र चौधरी ने कहा कि एक भी नहर के टेल तक पानी नहीं पहुच रहा है, और उसके नाम पर करोड़ों रुपया निकाल लिया जा रहा है। हर्रैया नगर पंचायत के चेयरमैन कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने हर्रैया के विजली विभाग के एक्सइन पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि इनके पास जाने पर यह कुर्सी तक नहीं देते, प्रोटोकाल का पालन नहीं करते, जिसका समर्थन अन्य ने भी किया। कहा गया कि डीएम, एसपी, कमिष्नर और डीआईजी के नीचे वाले अधिकारी प्रोटोकाल का पालन नहीं करते। ने कहा कि बिजली के एक्सईएन जाने पर कुर्सी तक नहीं देतेयह कहने लगे हैं, कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने सांसद को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसी प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक महादेवा दूधराम, सदर के महेन्द्रनाथ यादव, रूधौली के राजेन्द्र चौधरी, कप्तानगंज के कविन्द्र चौधरी, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, सरोज मिश्रा, गुलाब चन्द्र सोनकर, अंकुर वर्मा, ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह सहित समिति के सदस्यों को पुष्पगुच्छ दिया गया।
सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के हित में जो भी योजनाए है उसे किसानों को शतप्रतिशत लाभ दिया जाय। उन्होने यह भी कहा कि किसानों के लिए उर्वरक की पर्याप्त व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकाल को सभी अधिकारी गम्भीरता से लें और उनके द्वारा प्रस्तुत आम जनमानस से संबंधित शिकायतों का त्वरित गति से नियमानुसार निस्तारण सुनिष्चित किया जाय। विधायक सदर महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि विकास से संबंधित जो कार्ययोजना बनायी जाती है, उसमें जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी लिए जाय तथा विद्युत की समस्या को देखते हुए आवष्यकतानुसार ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढायी जाय। विधायक कप्तानगंज कविन्द्र चौधरी ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित की जाय। उन्होने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गो के अवैध कटों को बन्द किया जाय, जिससे दुर्घटना की संभावना न्यून से न्यूनतम हो सकें। बैठक में डीएम रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डा. राजीव निगम, डीडीओ अजय कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, अपर मुख्य अधिकरी जिला पंचायत विजय प्रकाश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, बीएसए अनूप तिवारी, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी अवधेष कुमार, पीओ डूडा सुनीता सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ए.के. गुप्ता, डीएचओ अरूण कुमार त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Comments