एसडीएम’ सदर के ‘खिलाफ’ लामबंद हुए ‘बीएलओ’
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 22 November, 2025 20:42
- 26
‘एसडीएम’ सदर के ‘खिलाफ’ लामबंद हुए ‘बीएलओ’
बस्ती। बीएलओ के प्रति अधिकारियों का जो व्यवहार सामने आ रहे है, एसआईआर के प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। अब तो अधिकारियों के कार्य और व्यवहार से दुखी होकर बीएलओ आंदोलन की ओर जाने की धमकी देने लगें है। कुछ इसी तरह का उत्तम गिरि ग्राम रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत डारीडीहा विकास खण्ड सदर के मामले में देखा गया। जिस तरह सदर के उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत में सार्वजनिक रूप से अपमानित करने, अभद्रता करने एवं एफआईआर दर्ज करवाने की धमकी दी गई, उसे लेकर डीएम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि अगर एसडीएम के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई एक सप्ताह में नहीं की गई तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
कहा गया कि तहसील सदर के उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक के द्वारा बीएलओ के रूप में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवक उत्तम गिरि ग्राम पंचायत डारीडीहा विकास खण्ड सदर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सार्वजनिक रूप से बेहद अपमानित किया और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी इत्यादि भी दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रदेश भर में वायरल है जिसमें उपजिलाधिकारी न केवल ग्राम रोजगार सेवक से अभद्रता कर रहे हैं, बल्कि समूचे ग्राम विकास विभाग के कर्मियों को कामचोर और लापरवाह भी बता रहे हैं। कहा गया कि ग्राम रोजगार सेवक अल्प मानदेय में मनरेगा सहित सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने में अपना पूरा सहयोग करते रहे हैं, विभागीय कार्यों को छोड़ दें तो जब तहसील के कर्मियों ने क्राप सर्वे (अग्रिस्टेक) से पीछा छुड़ाया तो ग्राम रोजगार सेवकों ने ही उस कार्य को पूरा करने में अपना योगदान दिया, फार्मर रजिस्ट्री का कार्य भी रोजगार सेवक कर रहे हैं बीएलओ के रूप में पिछले 10-12 सालों से कार्य करते आ रहे हैं। लंबे समय से मानदेय भुगतान न होने के बाद भी हम सभी साथी किसी भी कार्य को करने में कभी पीछे नहीं रहे, बीएलओ जैसी महत्वपूर्ण जिममेदारी को भी हम सभी निभा रहे हैं लेकिन उसके बाद भी उपजिलाधिकारी सदर के द्वारा ऐसी अभद्रता करने से जिले भर के ग्राम रोजगार सेवकों सहित ग्राम विकास विभाग के कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है इनके दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल होने से प्रांतीय संगठन एवम् रोजगार सेवक भी काफी आक्रोशित हैं और कभी भी बस्ती आने को तैयार हैं। कहा गया कि उच्च पद पर बैठे अधिकारी को किस व्यक्ति किस कार्मिक से कैसा व्यवहार करना चाहिए यह भी ज्ञात नहीं, यदि किसी कर्मी द्वारा कार्य में कोई षिथिलता बरती गई थी तो उसको कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्राप्त करना था न कि खुलेआम अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपमानित करना था। ज्ञापन देते समय प्रदेश उपाध्यक्ष अमित किशोर यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौधरी जी जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी बहादुरपुर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा जी साऊघाट ब्लाक अध्यक्ष कैशो यादव जी अवनीश शुक्ला इरशाद अहमद हनुमान प्रसाद रोहित कुमार विजय प्रताप परशुराम भगवती प्रसाद अरुण कुमार विशाल कुमार एवं अन्य मौजूद रहे

Comments