‘एसडीआई’ और ‘बीएसए’ ने मिलकर किया ‘फर्जीवाड़ा’
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 30 October, 2025 20:26
- 60
‘एसडीआई’ और ‘बीएसए’ ने मिलकर किया ‘फर्जीवाड़ा’
बस्ती। अवैध कमाई करने के मामले में पूरे जिले में एसडीआई प्रभात कुमार श्रीवास्तव और बीएसए अनूप तिवारी की जोड़ी खूब लोकप्रिय हो रही है। अन्य एसडीआई की अपेक्षा एसडीआई प्रभात बीएसए के लिए कमाउपूत साबित हो रहे है। हाल ही में नगर पंचायत कप्तानगंज में स्थित बीटीआरसी इंटरनेशनल स्कूल बिना मानक के कक्षा 01-05 तक प्राप्त मान्यता व प्राइमरी की मान्यता की आड़ में संचालित इंटरमीडिएट की कक्षाओं से जुड़ा मामला सामने आया। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने मानक को दर किनार कर आनन-फानन में बीटीआरसी इंटरनेशनल स्कूल गौरा कप्तानगंज को दिया कक्षा 01-05 तक की मान्यता बीटीआरसी इंटरनेशल स्कूल मानक विहीन होने के बाद भी बीएसए अनूप कुमार तिवारी के द्वारा दिये गये प्राइमरी कक्षा की मान्यता को लेकर जिले में चल रही तरह-तरह की चर्चाएं बीटीआरसी इंटरनेशनल स्कूल में बाउंड्री वॉल समेत अन्य मानक हैं अपूर्ण फिर भी बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने दे दिया, प्राइमरी की मान्यता बीटीआरसी इंटरनेशनल स्कूल के अगल-बगल लगभग एक दर्जन मान्यता प्राप्त है विद्यालय व 01 किलो मीटर दायरे में 03 परिषदीय है विद्यालय सरकारी शासनादेश के अनुसार 01 किलोमीटर के अंदर परिषदीय विद्यालयों के होते नहीं दी जा सकती। प्राइवेट विद्यालयों को कक्षा 01-05 तक की मान्यता- सूत्र बीटीआरसी इंटरनेशनल स्कूल बिना मानक पूर्ण किये कक्षा 01-05 तक सरकारी मान्यता प्राप्त कर धड़ल्ले से संचालित कर रहा हैं इंटरमीडिएट की कक्षाएं एसडीआई प्रभात कुमार श्रीवास्तव और अनूप कुमार तिवारी के मिली भगत से बीटीआरसी इंटरनेशनल स्कूल बच्चों के भविष्य के साथ कर रहा जमकर खिलवाड़ अभिभावकों व उच्च अधिकारियों की आंख में धूल झोंककर बिना मानक पूर्ण किये संचालित बीटीआरसी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ कार्रवाई न होना बना जांच का विषय।

Comments